Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar Tells harsh reality Why did Shikhar Dhawan take international Retirement Says as befalls opening batters

शिखर धवन ने किस मजबूरी में लिया इंटरनेशनल रिटायरमेंट? सुनील गावस्कर ने बताई तल्ख हकीकत, बोले- ओपनर के साथ...

  • Sunil Gavaskar on Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन के रिटायरमेंट के फैसले पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वो कारण बताया है, जिसके चलते धवन को संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 03:00 PM
share Share

धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला था। 38 वर्षीय धवन वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे मगर कामयाबी हाथ नहीं लगी। भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धवन के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है और एक तल्ख हकीकत बताई। 75 वर्षीय गावस्कर ने बताया कि धवन को आखिर संन्यास का फैसला लेने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा होगा। गावस्कर भी ओपनर थे। धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल 12286 रन बनाए। उन्होंने साल 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

'सलामी बल्लेबाजों के साथ ऐसा होता है'

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा कि शिखर धवन के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से खेल की चमक पर पहले से भी अधिक असर पड़ेगा। वह हमेशा मुस्कुराते रहने वाले और हमेशा सकारात्मक रहने वाले प्लेयर रहे। उन्हें प्यार से 'गब्बर' भी कहा जाता था। वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। लेकिन जैसा कि सलामी बल्लेबाजों के साथ होता है, एक खराब सीरीज या टूर्नामेंट के चलते सिलेक्टर्स बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वहीं, बाद के सालों में शिखर चोटों से भी परेशान रहे, जिसने उन्हें शायद ही कभी अपने कौशल को पूरी तरह से प्रदर्शित करने का मौका दिया। शायद इसी वजह से उन्हें खेल छोड़ने का फैसला लेने में मदद मिली। हालांकि, वह अभी भी खेल का हिस्सा होने का लुत्फ उठा रहे थे।

 

ये भी पढ़ें:धवन के नए प्लान का खुलासा, इंटरनेशनल रिटायरमेंट के बाद इस लीग में खेलेंगे

तिकड़ी में सबसे कम चर्चित रहे धवन

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ 2013 से 2019 तक धवन की सफेद गेंद के प्रारूपों में तिकड़ी बेजोड़ रही। इन तीन खिलाड़ियों ने लगभग एक ही समय में अपने करियर की शुरुआत की लेकिन धवन सबसे कम चर्चित रहे। भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ ने जांघ पर ताली बजाकर जश्न मनाने को अपना ‘ट्रेडमार्क’ बना लिया था। धवन ने एक इमोशनल वीडियो शेयर करके संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने वीडियो में कहा, ''मैं खुद से कहता हूं, इस बात से दुखी मत हो कि तुम भारत के लिए दोबारा नहीं खेल पाओगे, बल्कि इस बात से खुश हो कि तुम अपने देश के लिए खेले। और मेरे लिए यही सबसे बड़ी बात है कि मैं देश के लिए खेला।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें