तब दिक्कत नहीं थी...हेजलवुड की चोट क्यों है मिस्ट्री? गावस्कर ने रखा ऑस्ट्रेलिया की दुखती रग पर हाथ
- Sunil Gavaskar on osh Hazlewood: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया की दुखती रग पर हाथ रखा है। उन्होंने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट को मिस्ट्री करार दिया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉस से खेला जाएगा। पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम में फूट की अटकलें लग रही हैं, जिसकी वजह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का एक बयान है। उन्होंने पर्थ में तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आलोचना की थी। ऐसे में माना जा रहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं। पूर्व कंगारू प्लेयर ने भी एकजुटता पर सवाल उठाए। वहीं, अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया की दुखती रग हाथ रखा है। उन्होंने हेजलवुड की चोट को मिस्ट्री करार दिया।
'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में घबराहट'
33 वर्षीय हेजलवुड चोटिल होने के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, ''‘जोश हेजलवुड बाईं ओर हल्की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड हालांकि सीरीज के बाकी मैचों की तैयारी के लिए एडिलेड में टीम के साथ बने रहेंगे।'' यह पहला अवसर होगा जबकि हेजलवुड भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। गावस्कर ने सोमवार को स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, ''ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में घबराहट साफ देखी जा सकती है। पूर्व खिलाड़ी कुछ प्लेयर का पत्ता काटने की बात कर रहे और कुछ ने तो तीसरे दिन के खेल के अंत में जोश हेजलवुड के मीडिया इंटरव्यू के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की ओर भी इशारा किया है। हेजलवुड ने सुझाव दिया था कि अब बल्लेबाजों को कुछ करना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- यार प्लीज...रोहित ने पूरी की फैन की 10 साल पुरानी ये ख्वाहिश, भारतीय कप्तान की छूट गई हंसी
जोश हेजलवुड की चोट क्यों है मिस्ट्री?
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, 'कुछ दिनों के बाद हेजलवुड कथित तौर पर साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट और संभवतः सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। यह अजीब है, क्योंकि उस मीडिया कॉन्फ्रेंस में किसी ने भी हेजलवुड में कुछ भी दिक्कत नहीं देखी थी। यह मिस्ट्री (रहस्य) है, जैसा कि पहले भारतीय क्रिकेट में आम बात थी। अब यह ऑस्ट्रेलियाई टीम है और पुराने मैकडॉनल्ड की तरह, मैं इसे बहुत पसंद कर रहा हूं।'' बता दें कि पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जब जीत के लिए 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिया था तब हेजलवुड ने अगले दिन की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘आपको यह सवाल बल्लेबाजों से पूछना चाहिए। मैं अब आराम करने की कोशिश करूंगा और अब मेरा पूरा ध्यान अगले टेस्ट मैच पर होगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।