Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar prediction for IPL mega auction Rishabh pant again play for delhi capitals kl rahul will go with rcb

गावस्कर की अजब भविष्यवाणी, बोले- घरवापसी हो सकती है पंत की, केएल राहुल जाएंगे इस टीम के साथ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इसी महीने 24 और 25 तारीख को होना है। सुनील गावस्कर को लगता है कि ऋषभ पंत एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 04:40 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए जब सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, तो दिल्ली कैपिटल्स ने सबको चौंका दिया। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने रिलीज कर दिया। पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, तो उन पर कई फ्रेंचाइजी टीमों की नजर रहेगी। इसके अलावा इस बात की भी चर्चा हो रही है कि पंत इस बार ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। फिलहाल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 ऑक्शन को लेकर अपने कुछ प्रिडिक्शन शेयर किए हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने पंत को लेकर कहा, ‘आईपीएल ऑक्शन के डायनैमिक्स काफी अलग होते हैं, तो हमें नहीं पता कि यह कैसा होने वाला है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर पंत को अपनी स्क्वॉड में देखना चाहेगी। कभी-कभी, आप जानते हैं, जब खिलाड़ी को रिटेन करना होता है, तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस के बारे में काफी चर्चा होती है। जैसा कि आप देख सकते हैं, कुछ खिलाड़ी जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है, वे कहते हैं, नंबर-1 रिटेंशन फीस क्या होगी, वह उससे अधिक चाहते हैं। तो, साफ तौर से, मुझे लगता है कि शायद वहां कुछ बातों पर सहमति ना बन पाई हो। लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स निश्चित रूप से ऋषभ पंत को वापस चाहेगी क्योंकि उन्हें एक कप्तान की भी जरूरत है। अगर ऋषभ पंत उनकी टीम में नहीं हैं तो उन्हें नए कप्तान की भी तलाश करनी होगी, इसलिए, मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स निश्चित रूप से ऋषभ पंत को चुनेगी।’

वहीं केएल राहुल के लिए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि साउथ की दो फ्रेंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स, केएल राहुल को चुनेंगी। हो सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद भी उनके लिए जाए, लेकिन आरसीबी निश्चित रूप से केएल राहुल का होमटाउन है। तो साफ तौर से मुझे लगता है कि वह एक्साइटेड होंगे और अपने होम क्राउड के सामने खेलना भी केएल राहुल को मोटिवेट करेगा। इसलिए आरसीबी केएल राहुल को चुन सकता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें