Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar and Ravi Shastri roasts Harry Brook for his smog comment after he fail to read Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार हैरी ब्रूक का स्टंप उड़ाया, शास्त्री-गावस्कर ने इंग्लिश बैटर के मजे लिए

  • हैरी ब्रूक लगातार दूसरी बार वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। उन्होंने पहला मैच खत्म होने के बाद कहा था कि इंग्लैंड बैटर्स को धुंध के कारण स्पिनरों को पढ़ने में दिक्कत हुई। उनके इस कमेंट को लेकर शास्त्री और गावस्कर ने लताड़ लगाई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार हैरी ब्रूक का स्टंप उड़ाया, शास्त्री-गावस्कर ने इंग्लिश बैटर के मजे लिए

भारत के दिग्गज रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को उनके उस बयान के लिए लताड़ लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि धुंध के कारण इंग्लिश बैटर को पहले मैच में वरुण का सामना करने में मुश्किल हुई। वरुण चक्रवर्ती ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया। वरुण के खिलाफ हैरी दोनों मैचों में क्लीन बोल्ड हुए।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच के दौरान ब्रूक 17 रन पर ही आउट हो गए थे। मैच के बाद हैरी ब्रूक ने आरोप लगाया था कि कोलकाता में धुंध होने के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिनरों को पढ़ने में दिक्कत हुई। लेकिन दूसरे मैच में भी हैरी वरुण के सामने असहज दिखे और क्लीन बोल्ड हो गए।

रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा, ''एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती ने किया। आपको धुंध की जरूरत नहीं है। यह अंदर आया है और स्टंप से टकराया।'' सुनील गावस्कर ने कहा, ''तुमने कहा कि चेन्नई में मौसम साफ है। कोलकाता में थोड़ी धुंध थी। लेकिन यहां कुछ नहीं है उन्हें पता नहीं था कि गेंद कहां जा रही है। ऑफ स्टंप के ऊपर जाकर लगी। शायद पूछ रही होगी कि क्या यहां धुंध है।''

जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को दूसरे टी20 मैच में उसे नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया।

ये भी पढ़ें:कोहली ने बना लिया फॉर्म हासिल करने का मन, संजय बांगर की मदद लेकर कर रहे तैयारी

बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। बटलर और लियाम लिविंगस्टोन खराब पूल शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे। हरफनमौला ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाये लेकिन जोफ्रा आर्चर के साथ रन लेने में गलतफहमी को लेकर अपना विकेट गंवा बैठे ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें