Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Strike rotation and solid defence key to face Jasprit Bumrah says Simon Katich

IND vs AUS: बुमराह से निपटने के दो हथियार… पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बढ़ाया मदद का हाथ

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

Namita Shukla Mon, 23 Dec 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट भी बुमराह ने ही चटकाए हैं। बुमराह के खिलाफ जहां ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स बेबस नजर आए हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने अपनी टीम के बैटर्स के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को सलाह दी है कि वे बुमराह के खिलाफ सफल होने के लिए स्ट्राइक रोटेट करने और मजबूत डिफेंस पर ध्यान लगाएं। कैटिच ने कहा कि बुमराह शायद ही कभी ढीली गेंद फेंकते हैं इसलिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपने पॉइंट ऑफ व्यू और स्ट्रैटजी पर काम करना होगा।

कैटिच ने ‘एसईएन 1116’ से कहा, ‘मुझे पता है कि सभी बातें अधिक पॉजिटिव इरादे के बारे में हैं और मुझे लगता है कि यह सब ठीक है और यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसका उन्हें ध्यान रखना चाहिए। लेकिन बुमराह जैसे खिलाड़ी के खिलाफ इरादा सिर्फ उन्हें चौके मारने के बारे में नहीं है क्योंकि वह बहुत खराब गेंद नहीं फेंकता।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए उस इरादे का एक बड़ा हिस्सा स्ट्राइक रोटेट करने और बहुत अच्छे डिफेंस में सक्षम होना चाहिए क्योंकि अगर आप दसवें ओवर के बाद वहां नहीं हैं तो आप किसी भी इरादे से नहीं खेल पाएंगे। यह इन सभी खिलाड़ियों के लिए चुनौती है।’

अपनी बात को साफ करने के लिए कैटिच ने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का उदाहरण दिया जहां मेजबान टीम ने आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश की लेकिन अपने विकेट खो दिए। उन्होंने कहा, ‘हमने ब्रिसबेन में दूसरी पारी में इसे देखा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेहद पॉजिटिव इरादे के साथ उतरे और अधिक तेजी से रन बनाने की कोशिश की और देखिए क्या हुआ, कुछ ही समय में 80 रन पर सात विकेट गंवा दिए।’ कैटिच ने कहा, ‘गाबा के विकेट पर दरारें पड़ने लगी थीं और सीम पर गिरकर घूमने वाली लाल गेंद के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं होता।’

उन्होंने, ‘टॉप ऑर्डर को बहुत सावधान रहना होगा कि उन्हें पारी को आगे कैसे बढ़ाना है क्योंकि वह बहुत अच्छा है।’ बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास पर भरोसा किया है जिन्हें सीरीज से पूर्व पहली बार टीम में शामिल किया गया था। कैटिच ने कहा, ‘मुझे पता है कि युवा खिलाड़ी (कोंस्टास) में बहुत क्षमता है लेकिन यह एक चुनौती होगी क्योंकि दुनिया भर में बहुत कम खिलाड़ी इस तरह की गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें