जिम्बाब्वे विश्व कप क्वालीफिकेशन के एक कदम करीब पहुंचा, ओमान को 14 रन से हराया
जिम्बाब्वे ने गुरुवार को ओमान को 14 रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे की ये लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे की टीम आईसीसी विश्व कप क्वालीफिकेशन के काफी करीब पहुंच गई है।
सीन विलियम्स के लगातार दूसरे शतक से जिम्बाव्वे ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान पर 14 रन की जीत दर्ज की, जिससे वह भारत में होने वाले 50 ओवर के महासमर के एक कदम करीब पहुंच गया। जिम्बाब्वे ने अपने पहले मैच में ग्रुप ए के प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओमान को पराजित किया जिसमें विलियम्स की शानदार फॉर्म जारी रही।
ग्रुप चरण में चारों मैच जीतने वाली मेजबान टीम जिम्बाब्वे के अब सुपर सिक्स चरण में छह अंक हो गये हैं जबकि चार अंक उसे ग्रुप चरण से मिले थे। ओमान ने कश्यप प्रजापति (103 रन) के शतक से 333 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काफी जोर लगाया लेकिन टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 318 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे द्वारा मिले 333 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा।
सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह दो रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कश्यप और आकिब ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। आकिब 61 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जीशन ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति 97 गेंद में 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान जीशान ने 37 रन का योगदान दिया। आयान ने 47 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए चतारा और ब्लेसिंह ने 3-3 विकेट लिए।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका, नाथन लायन के पैर में लगी चोट
इससे पहले जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद विलियम्स के 142 रन (103 गेंद) से सात विकेट पर 332 रन बनाये। विलियम्स अभी तक टूर्नामेंट की पांच पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं और एक 91 रन की पारी खेल चुके हैं। पहले विकेट के लिए एवरिन और गुम्बी के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। क्रेग 25 रन बनाकर आउट हुए। ओमान के लिए फयाज बट ने चार विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।