शुभमन गिल के फैन हैं जिम्बाब्वे के कोच जस्टिन सैमंस, तारीफों के बांधे पुल
जिम्बाब्वे के मुख्य कोच जस्टिन सैमंस ने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार क्रिकेटर हैं। कोच के मुताबिक उन्होंने शुबमन गिल को पहली बार 2021 में खेला था और काफी इम्प्रेस हुए थे।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे के मुख्य कोच जस्टिन सैमंस ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि 24 वर्षीय खिलाड़ी एक 'शानदार क्रिकेटर' है। शुभमन गिल ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 14 मैचों में 335 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.58 का रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बदली हुई नजर आएगी। शुभमन गिल के नेतृत्व में युवा टीम खेलने उतरेगी।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का क्रेज चरम पर, 23 हजार टिकट बिके, जानिए कब होगी भिड़ंत
टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारत के तीन दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा अब अंतरराष्ट्रीय टी20 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। युवा खिलाड़ियों के पास इस मौके को भुनाने का सुनहरा मौका है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सैमंस ने कहा कि उन्हें याद है जब जिम्बाब्वे के मुख्य कोच ने 2024 में पहली बार गिल को देखा था।
IND vs ZIM : भारत के लिए ध्रुव जुरेल, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने किया T20I डेब्यू, आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल
जस्टिन सैमंस ने कहा, ''शुभमन शानदार क्रिकेटर हैं। मुझे याद है जब मैंने शुभमन को पहली बार देखा था। शायद मैं उस समय अफ्रीका के साथ था। हम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। मेरे हिसाब से वो दिसंबर 2021 था। उसे वहां खेलने का मौका नहीं है। लेकिन आप उनकी कार्यशैली देख सकते हैं और टेस्ट सीरीज के दौरान नेट्स पर जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया, वह देखने लायक था। और जैसा कि मैंने कहा, उनका रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ कहता है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।