जमान खान अगर ये मौका भुना लेते तो फाइनल में पहुंच सकता था पाकिस्तान, भारत-पाक फैंस में छिड़ी अनूठी बहस
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर 4 चरण के पांचवें मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरी ओवर में जमान खान नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर खड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करने से चूक गए
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को एशिया कप 2023 सुपर 4 चरण में एक रोमांचक मुकाबला हुआ। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतती, उसे फाइनल में जगह मिलने वाली थी। श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर बाजी मारते हुए मैच अपने नाम किया। हालांकि आखिरी ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मथीशा पथिराना को रन आउट (मांकडिंग) करने का सुनहरा मौका चूक गए, जिसके कारण सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुकाबले के आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों पर 6 रन चाहिए। इस दौरान मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मथीशा पथिराना नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद डलने से पहले क्रीज छोड़ चुके थे। अगर जमान एक भी गेंद पर फायदा उठाने में कामयाब होते तो श्रीलंका की टीम मुश्किल में पड़ जाती। लेकिन जमान ने इस मौके को भुनाने में चूक गए। जिसके बाद असलंका ने इस गेंद पर चौका जड़ दिया और आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।
IND vs SL Final : फाइनल से पहले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं, स्टार स्पिनर महेश तीक्षणा हुए चोटिल
एमसीसी के नियम संख्या 38.3.1 के मुताबिक, अगर नॉन-स्ट्राइकर गेंद के प्ले में आने पर और गेंद फेंके जाने की स्थिति में आने से ठीक पहले अपनी क्रीज से बाहर होता/होती है, तो उसे रन-आउट किया जा सकता है। वहीं क्रिकेट के नियम 38.3.1.2 के मुताबिक जब कोई गेंदबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर बल्लेबाज को रन आउट करता है तो उसे अपनी बॉलिंग क्रीज से आगे नहीं होना चाहिए। मैच खत्म होने के बाद भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच इस तस्वीर को लेकर बहस होती हुई नजर आई। कईयों का मानना था कि जमान खान को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करना चाहि था। हालांकि कुछ ने इसे खेल भावना के विपरीत भी बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।