जहीर खान ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी मजबूत भारतीय टीम, चयनकर्ताओं की भी नहीं हटेगी नजर, चहल को दी जगह
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टी20 विश्व कप के लिए अपने पसंदीदा 15 खिलाड़ियों को चुना है। जहीर खान ने अपनी टीम में सिर्फ एक विकेटकीपर रखा और युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह दी है।
Zaheer Khan Team India T20 World Cup squad: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रविवार तक भारतीय टीम के ऐलान होने की संभावना है। फैंस को भारतीय स्क्वॉड का इंतजार है, लेकिन इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट टी20 विश्व कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम चुन रहे हैं, जिसमें काफी अलग-अलग नाम देखने को मिल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आागामी टी20 विश्व कप के लिए अपने पसंदीदा 15 खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने अपने स्क्वॉड में सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दी है, इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।
जहीर खान का मानना है कि भारत को ऋषभ पंत के अलावा अन्य विकेटकीपर नहीं चुनना चाहिए। उसके स्थान पर भारत को गेंदबाज चुनना चाहिए। जहीर खान ने जियो सिनेमा पर कहा, ''ऋषभ पंत मेरे एकमात्र विकेटकीपर हैं। मैंने चार तेज गेंदबाज लाने को ज्यादा महत्व दिया है। आप अन्य विकेटकीपर के लिए एक तेज गेंदबाज की बलि नहीं देना चाहते हैं। आपके पास केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे विकल्प हैं और कई लोग दिनेश कार्तिक को देखना चाहते हैं। इस समय हम महेंद्र सिंह धोनी पर भी उनके स्ट्राइक रेट के कारण विचार कर सकते हैं! मुझे लगता है कि वे सैमसन, केएल राहुल और शायद जितेश शर्मा जैसे मौजूदा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अगर यदि आप एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए एक टीम बना रहे हैं, तो आपके ट्रेवलिंग रिजर्व विकेटकीपर हो सकते हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी टेंशन दो शानदार विकल्पों में से एक ओपनर चुनने की होगी। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल, मेरे ख्याल से सिर्फ एक इनमें से जगह बना पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि थिंकटैंक टीम में लचीलापन चाहेगा। एक खिलाड़ी को केवल एक भूमिका तक सीमित नहीं किया जा सकता, उन्हें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है।''
क्रिस गेल का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड टूटने से बचा, फ्रेजर मैकगर्क 84 रन की तूफानी पारी खेलकर हुए आउट
जहीर खान ने अपने टी20 विश्व कप स्क्वॉड में बल्लेबाजी की लिस्ट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को शामिल किया है। ऑलराउंडर्स में शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा हैं। ऋषभ पंत एकमात्र विकेटकीपर हैं, जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को रखा है।
जहीर खान की टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल/यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अर्शदीप सिंह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।