Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuzvendra Chahal on Kuldeep Yadav form Ravindra Jadeja Hardik Pandya

कुलदीप यादव के टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर पहली बार खुलकर बोले युजवेंद्र चहल, बताया कैसे हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा से जुड़ा है इसका कनेक्शन

एक समय था जब लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग XI में फिक्स हुआ करती थी। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। पिछले कुछ समय से...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीFri, 21 May 2021 01:59 PM
share Share
Follow Us on

एक समय था जब लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग XI में फिक्स हुआ करती थी। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव टीम से बाहर ही चल रहे हैं और जब मौका मिला भी है, तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हाल ऐसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से भी कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चहल ने बताया है कि आखिर क्यों कुलदीप को टीम से बाहर बैठना पड़ा।

KKR के नीतीश राणा को पत्नी ने उठाकर दिखाया ऐसा करतब, वीडियो हो गया वायरल

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा, 'जब मैं और कुलदीप खेलते थे, तो हार्दिक पांड्या टीम में थे। 2018 में हार्दिक पांड्या चोटिल हुए और रविंद्र जडेजा की लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में वापसी हुई। जडेजा स्पिनर थे और ऐसे खिलाड़ी जो नंबर सात पर बल्लेबाजी भी कर सकते थे। अगर हार्दिक की जगह कोई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर टीम में आया होता, तो हम दोनों साथ में खेल सकते थे।'

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहनी की होगी सर्जरी, ईसीबी ने दी जानकारी

उन्होंने आगे कहा, 'कुलदीप और मैंने हर सीरीज में आधे-आधे मैच खेले। कुछ बार ऐसा हुआ कि पांच मैचों की सीरीज में वह तीन बार खेले और कुछ बार ऐसा मेरे साथ हुआ। टीम कॉम्बिनेशन की बात होती है। 11 खिलाड़ी मिलकर टीम बनाते हैं और 'कुल्चा' उसमें फिट नहीं हो रहे थे। हम दोनों थे, जब तक हार्दिक टीम में थे। हम लोगों को मौके मिले। मेरे लिए टीम का जीतना ज्यादा जरूरी है। अगर मैं टीम में नहीं हूं और टीम जीत रही है, तो इससे मुझे खुशी होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें