Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuzvendra Chahal dance video with wife dhanashree verma and mother in law going virat watch video here

कोविड से उबरे युजवेंद्र चहल ने सास और पत्नी के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल श्रीलंका दौरे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से उबरने के बाद युजवेंद्र स्वदेश वापस लौट चुके हैं और फिलहाल मुंबई में हैं। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 Aug 2021 01:56 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल श्रीलंका दौरे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से उबरने के बाद युजवेंद्र स्वदेश वापस लौट चुके हैं और फिलहाल मुंबई में हैं। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में युजी, उनकी मां और खुद धनश्री नजर आ रही हैं। तीनों साथ में डांस करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल श्रीलंका दौरे पर दो वनडे इंटरनेशनल मैच और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। तीसरे वनडे इंटरनेशनल में उन्हें आराम दिया गया था, जबकि दो टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान वह आइसोलेशन में थे। 

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद क्रुणाल पांड्या कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने की वजह से चहल भी बचे हुए दो टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए थे। टी20 सीरीज के बाद चहल की भी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। युजवेंद्र और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें स्वदेश लौटने में देरी हुई थी।

युजवेंद्र चहल अब सितंबर-अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते दिखेंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा फेज युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाना है। दो दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें