Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj Singh Special Handwritten message to Virat Kohli Mere liye tu hamesha Cheeku rahega aur duniya ke liye King Kohli

युवराज सिंह ने विराट कोहली को लिखी इमोशनल चिट्ठी, 'मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा'

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान और अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली के लिए एक खास चिट्ठी लिखी है। युवी ने इस चिट्ठी के साथ विराट के लिए खास गिफ्ट भी भेजा है। युवी ने इस चिट्ठी...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Feb 2022 12:58 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान और अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली के लिए एक खास चिट्ठी लिखी है। युवी ने इस चिट्ठी के साथ विराट के लिए खास गिफ्ट भी भेजा है। युवी ने इस चिट्ठी में लिखा कि तू हमेशा मेरे लिए चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। विराट कोहली ने सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच में भारत की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है और अब बल्लेबाज के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं।

युवराज सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'विराट, मैंने आपको क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर ग्रो होते हुए देखा है। एक यंग लड़का, जो नेट्स पर दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद नई जनरेशन के लिए लीजेंड बन गया है। फील्ड पर तुम्हारा पैशन और अनुशासन और इस खेल के प्रति तुम्हारा समर्पण देश के हर युवा को बैट उठाकर ब्लू जर्सी में खेलने के लिए इंस्पायर करता है। तुमने हर साल अपने क्रिकेट के लेवल को बढ़ाया है और इस शानदार खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हो। तुम महान कप्तान और जबर्दस्त लीडर रहे हो।'

युवराज ने आगे लिखा, 'मैं तुम्हारे और भी कई रन चेज देखना चाहता हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि हमने एक साथी खिलाड़ी और दोस्त का रिश्ता बनाया है। साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, चीटिंग मील्स, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। हमेशा अपने अंदर वह आग जलाए रखना। तुम सुपरस्टार हो, तुम्हारे लिए खास गोल्डन बूट, अपने देश को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहना।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें