युवराज सिंह ने विराट कोहली को बताया तीनों फॉर्मेट का बेस्ट बैटर, कहा- वह वर्ल्ड कप मेडल जीतने का हकदार है
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि विराट कोहली इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और तीनों फॉर्मेट में वह बेस्ट हैं। उन्होंने कहा कि कोहली दूसरा वर्ल्ड कप मेडल जीतने का हकदार है।
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा है। पिछले साल आईसीसी मेन्स वनडे विश्व कप में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट कोहली जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में हैं और वह छठी बार ये टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे। 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली को लंबे समय से ट्रॉफी का इंतजार है और युवराज सिंह का मानना है कि वह इसके हकदार हैं।
युवराज सिंह ने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज किसी और से भी ज्यादा विश्व कप पदक जीतने का हकदार है। आईसीसी से बातचीत में युवराज सिंह ने कहा, ''वह निश्चित रुप से इस दौर के सभी रिकॉर्ड तोड़ चुका है। इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। मुझे लगता है तीनों फॉर्मेट का और मुझे लगता है कि वह भी ऐसा व्यक्ति है जिसे वर्ल्ड कप मेडल की जरूरत है। उसके पास एक है। मुझे पता है कि वो एक से संतुष्ट नहीं है। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से उस पदक का हकदार भी है।''
IPL 2024 Playoffs की रेस से MI बाहर...KKR-RR टॉप 2 की दावेदार...5 पॉइंट्स में जानिए अन्य टीमों का अंकगणित
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि वह अपना गेम अच्छे से जानता है। वह जानता है कि अगर वह आखिर तक रहा तो वह भारत के लिए मैच जीत सकता है और उसने कई बड़े मौकों पर ये करके दिखाया है। एक बार जब उसमें चेज करने का आत्मविश्वास आ गया और वह स्थिति को जानता था, तो वह जानता था कि इन परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करनी है, वह जानता है कि किस गेंदबाज पर आक्रमण करना है, किस गेंदबाज पर सिंगल लेना है, कब फिर से आक्रमण करना है, दबाव को संभालना है और कब अपना खेल बदलना है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।