Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj Singh entering the PCA Stadium North Pavillion named after him in Mohali

IND vs AUS 1st T20I: PCA ने मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम में युवराज सिंह पवेलियन का किया अनावरण

स्टेडियम में पवेलियन के नाम का अनावरण करते समय युवराज खुद स्टेडियम में मौजूद थे। पीसीए ने टैरेस ब्लॉक का नाम बदलकर हरभजन के नाम पर जबकि स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज के नाम पर रखा है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, मोहालीTue, 20 Sep 2022 06:40 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने इस मुकाबले के शुरू होने से पहले अपने दो स्टैंड का नाम हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर रखा है। मुकाबले से पहले स्टैंड का नए नाम का अनावरण किया गया। पीासीए ने दोनों खिलाड़ियों के नाम के सम्मान में इन दोनों दिग्गजों के नाम पर पवेलियन का नाम रखा है। युवराज और हरभजन 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। 

स्टेडियम में पवेलियन के नाम का अनावरण करते समय युवराज खुद स्टेडियम में मौजूद थे। पीसीए ने टैरेस ब्लॉक का नाम बदलकर हरभजन के नाम पर जबकि स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज के नाम पर रखा है। युवराज और हरभजन दोनों अपने करियर के शुरुआती दिनों में इस स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें