युवराज सिंह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे, कहा- वह टूर्नामेंट में कुछ स्पेशल करेंगे
युवराज सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या विश्व कप में कुछ स्पेशल करेंगे। उनकी बल्लेबाजी के अलावा पूर्व ऑलराउंडर ने कहा है कि हार्दिक की गेंदबाजी भी टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण होने वाली है।
युवराज सिंह ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए कहा है कि वह टी20 विश्व कप में कुछ स्पेशल करेंगे। युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन पर ऋषभ पंत को तरजीह दी है। हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर रही। हार्दिक बल्ले और गेंद से भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके।
टी20 विश्व कप के दूत युवराज ने आईसीसी से कहा, ''क्योंकि आप अगर सिर्फ आईपीएल की फॉर्म देखते तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है। भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है। मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी।''
विश्व कप 2007 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य युवराज ने कहा, ''अच्छी चीज यह है कि चयन हो चुका है। चयनकर्ताओं ने देखा कि खिलाड़ियों ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया। सिर्फ आईपीएल की फॉर्म पर नहीं।''
विराट कोहली की सुरक्षा को नहीं था खतरा, RCB की टीम ने इस वजह से नहीं की प्रैक्टिस
उन्होंने आगे कहा, ''मैं संभवत: ऋषभ के साथ जाऊंगा। बेशक संजू भी काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है जो उसने अतीत में भी किया है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।