Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal Yuzvendra Chahal in top 2 players of IPL 2023 Orange Cap and Purple cap Holder after KKR vs RR 56th match

IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल ने किया कमाल

IPL 2023 के 56वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। राजस्थान रॉयसल्स के दो स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल को काफी फायदा हुआ है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 May 2023 06:41 AM
share Share

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयसल्स के दो स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल को काफी फायदा हुआ है। 98 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले यशस्वी दो रनों से अपने दूसरे आईपीएल शतक से तो चूके ही साथ ही वह इतने ही रनों से ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 बनने से भी चूंक गए। वहीं युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा संजू सैमसन समेत अन्य खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

सबसे पहले बात ऑरेंज कैप की करते हैं, 47 गेंदों पर 13 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों के साथ 98 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल के नाम आईपीएल 2023 में 575 रन हो गए हैं। वह इस सूची के शीर्ष पर बैठे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डुप्लेसी से मात्र 1 ही रन पीछे हैं। यशस्वी और डुप्लेसी के अलावा टॉप-5 में शुभमन गिल, डेवोन कॉन्वे और विराट कोहली हैं। वहीं केकेआर वर्सेस आरआर मैच में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले संजू सैमसन 356 रनों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा 353 रनों के साथ रिंकू सिंह 12वें तो, 348 रनों के साथ नीतिश राणा 14वें स्थान पर हैं।

फाफ डुप्लेसी- 576
यशस्वी जासवाल- 575
शुभमन गिल- 469
डेवोन कॉन्वे- 468
विराट कोहली- 420

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर मोहम्मद शमी से यह कैप छीन ली है। चहल के नाम अब सीजन-16 में 21 विकेट हो गए हैं और वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे 19-19 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। वहीं टॉप-5 में पीयूष चावला  दूसरे लेग स्पिनर हैं जिनके नाम इस सीजन 17 विकेट दर्ज हैं। वहीं केकेआर बनाम आरआर मैच में दो विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट 12 विकेट के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
राशिद खान- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट
पीयूष चावला- 17 विकेट
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें