Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal Feel IPL is the right platform to prepare for T20 World Cup

यशस्वी जायसवाल ने टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL को बताया परफेक्ट प्लेटफॉर्म, कैसे होगा भारत को बंपर फायदा?

यशस्वी जायसवाल का मानना है कि आईपीएल खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि कई खिलाड़ी ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जो विश्व कप में उनके खिलाफ खेलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 May 2024 07:33 PM
share Share

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए जारी आईपीएल सीजन टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म है। 1 जून से टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जायसवाल पिछले कुछ महीने से शानदार फॉर्म में हैं। 

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे यशस्वी जायसवाल ने कहा कि आईपीएल में अलग-अलग स्थानों पर खेलने से चुनौतियां मिलती है। युवा खिलाड़ी की राय थी कि खिलाड़ी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने से पहले आईपीएल में खुद को टूर्नामेंट के लिए तैयार कर सकते हैं। आईपीएल के शुरुआती सात मैचों में सिर्फ 121 रन बनाने के बाद इस बात पर संदेह था कि क्या जायसवाल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पायेंगे। उन्होंने हालांकि अगली तीन पारियों में 104, 24 और 67 रन कर खुद को साबित किया।

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित एक इवेंट में कहा, ''100 प्रतिशत, मुझे लगता है कि आईपीएल सही मंच है (टी20 विश्व कप के लिए) जहां हम अच्छा खेल सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं और बहुत सारा अनुभव हासिल कर सकते हैं, और जिस तरह से भारत में आईपीएल खेला जाता है, उसे खेलने में बहुत मजा आता है। हमारे पास जो मैच हैं, वे विभिन्न स्थानों पर बहुत चुनौतीपूर्ण हैं इसलिए यह एक शानदार अनुभव है।''

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कब करेंगे वापसी?, पंजाब के कोच सुनील जोशी ने इंजरी को लेकर दिया अपडेट

भारत के लिए 17 टी20 मैच खेल चुके इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, ''हमें बहुत फायदा होने वाला है। हम आईपीएल में उन्हीं खिलाड़ियों (विश्व कप में खेलने वाले दूसरे देशों के खिलाड़ी) के साथ खेल रहे हैं और हम उन्हें जानते हैं और हम इसके लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें