Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal becomes leading run scorer in 2024 across all T20 matches breaks rohit sharma record

टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, रोहित- जादरान को पीछे छोड़ा, 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

यशस्वी जायसवाल टी20 क्रिकेट में 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और इब्राहिम जादरान का रिकॉर्ड तोड़ा। यशस्वी इस साल 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 09:52 AM
share Share

भारतीय टीम ने बुधवार को जिम्ब्बावे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 23 रन से जीत हासिल करके पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीता था, उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीते हैं। इस मैच में विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दूबे की वापसी हुई था। इस तिकड़ी में से सिर्फ यशस्वी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 36 रन की पारी की बदौलत यशस्वी ने भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में 49 गेंद में 67 रन की साझेदारी की। यशस्वी 27 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2024 में टी20 क्रिकेट में कुल 848 रन बना लिए हैं। यह इस साल टी-20 प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है, उन्होंने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को पीछे छोड़ दिया है। जायसवाल ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है, जो 833 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारत के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम ऑफ स्पिनर सुंदर के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। आवेश खान ने 39 रन देकर दो जबकि खलील अहमद ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाया।

डियोन मायर्स ने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा लेकिन जिंबाब्वे को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 49 गेंद में 65 रन बनाए। उन्होंने जिंबाब्वे की बेहद खराब शुरुआत के बाद क्लाइव मेडांडे (37) के साथ छठे विकेट के लिए 77 और वेलिंगटन मसाकाद्जा (नाबाद 18) के साथ सातवें विकेट के लिए 21 गेंद में 43 रन की अटूट साझेदारी भी की। 

बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, कप्तानी पर उठाए सवाल; बोले- जितने मौके उन्हें मिले...

सलामी बल्लेबाज गिल ने इससे पहले 49 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा यशस्वी जायसवाल (36) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और ऋतुराज गायकवाड़ (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने चार विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 

2024 में सभी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज
848 - यशस्वी जायसवाल
844 - इब्राहिम जादरान
833 - रोहित शर्मा
833 - कुसल मेंडिस
773 - रहमानुल्लाह गुरबाज
709 - बाबर आजम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख