यशस्वी जायसवाल ने दिए फैंस के सवालों के जवाब, बोले- जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं...
यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच के बाद कुछ फैंस के सवालों के जवाब दिए और कहा है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं कोशिश करूंगा कि टीम के लिए रन बनाऊं और मैच जिताऊं।
भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। कुछ खिलाड़ी इस टीम में ऐसे भी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग टीम का हिस्सा थे, उनमें से एक यशस्वी जायसवाल भी हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला था, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा था। आईपीएल 2024 के बाद वे सीधे जिम्बाब्वे के दौरे पर नजर आए। वे तीसरा और चौथा मैच खेल चुके हैं और दोनों में रन बना चुके हैं। इसके बाद उन्होंने हरारे में फैंस से बात की और बताया कि उनका अनुभव कैसा था और जब मौका मिलता है तो वे क्या करना पसंद करते हैं।
एक फैन ने हरारे में यशस्वी जायसवाल से पूछा- यशस्वी, मेरा बस एक सवाल है। आप वेस्टइंडीज में विश्व कप में थे, लेकिन आपको खेलने का मौका नहीं मिला। और फिर आप यहां आए और आपको मौका मिला और आपने शानदार पारी खेली। ऐसे में इतने बड़े अंतराल के बाद भी आपने अपनी फॉर्म कैसे बरकरार रखी? और आज की पिच के बारे में कुछ बताइए। इसको लेकर जायसवाल बोले, "मैंने अपनी प्रक्रिया का आनंद लिया और विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा बनकर बहुत आनंद लिया और मैंने बहुत कुछ सीखा। जब भी मुझे मौका मिला, मैं वास्तव में उत्साहित था और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे रहा हूं और अपनी टीम को मैच जिता रहा हूं। मुझे आज खेलने में बहुत मजा आया।"
टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने और जिम्बाब्वे में लगातार दो मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने को लेकर यशस्वी जायसवाल ने कहा, "यह एक अद्भुत अनुभव था। मुझे वास्तव में खेलने और रन बनाने में मजा आया। बेशक, जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, तो मुझे वास्तव में मजा आता है और गर्व महसूस होता है।" एक अन्य फैन ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप बार-बार जिम्बाब्वे आएंगे। इस पर यशस्वी ने कहा, "बेशक, घरेलू खेल हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हैं, और हमें खेलने में बहुत मजा आता है।" चौथे मैच में यशस्वी ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।