WTC Points Table : बड़ी जीत के बाद भी इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, टीम इंडिया टॉप पर
WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 114 रनों से मात दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली बंपर जीत के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर बरकरार है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर मौजूद है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रनों से हराया। 11 मैच के बाद इंग्लैंड के चार जीत के साथ जीत प्रतिशत 25 है। इंग्लैंड ने 6 मैच गंवाए हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम को पांच मैच में एक जीत और तीन हार मिली है और 26.66 जीत प्रतिशत के साथ टीम छठे स्थान पर है।
इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में 12 अंक प्राप्त किए, लेकिन लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है। जीत के प्रतिशत के मामले में वे बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बराबर हैं, लेकिन 11 मैचों में छह हार के कारण सबसे निचले स्थान पर हैं।
भारत सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, उसके बाद गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। रोहित शर्मा की टीम इंडिया नौ मैचों में छह जीत और 68.52 पीटीसी के साथ टॉप पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेलते हुए 8 जीते हैं हालांकि 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
जेम्स एंडरसन की विदाई पर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर भी, कहा- सबसे अहम स्पेल अब करने जा रहे हो तुम
पहली पारी में 121 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन एक घंटे से कुछ अधिक समय में 136 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने पारी और 114 रन से यादगार जीत दर्ज की। एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी और 188वें टेस्ट मैच में कुल चार विकेट झटके जिससे इस प्रारूप में उनका करियर 704 विकेट के साथ खत्म हुआ।
गस एटकिंसन डेब्यू मैच में चमके, वेस्टइंडीज के खिलाफ झटके 12 विकेट, 48 साल बाद ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज
गस एटकिंसन ने आखिरी के तीनों विकेट चटकाकर पारी में पांच और मैच में कुल 12 विकेट लेकर अपने पदार्पण को यादगार बनाया। वह 1946 में एलेक बेडसर के बाद घरेलू मैदान पर एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।