Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Final India vs New Zealand Mohammad Shami was seen in a strange style before the lunch break on the fifth day photo viral Ind vs NZ

WTC Final: पांचवें दिन लंच ब्रेक से पहले तौलिया लपेटे मैदान पर नजर आए मोहम्मद शमी, फोटो वायरल

इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन मोहम्मद शमी ने जबर्दस्त गेंजबाजी करते हुए रोस टेलर, बीजे वाटलिंग और...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीTue, 22 June 2021 07:37 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन मोहम्मद शमी ने जबर्दस्त गेंजबाजी करते हुए रोस टेलर, बीजे वाटलिंग और कोलिन डि ग्रैंडहोम के अहम विकेट चटकाए। टेलर और वाटलिंग को शमी ने लंच ब्रेक से पहले आउट किया जबकि ग्रैंडहोम को लंच ब्रेक के बाद अपना शिकार बनाया। मैच के पांचवें दिन शमी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शमी तौलिया बांधे नजर आए हैं।

— Manya (@CSKian716) June 22, 2021

— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2021

— V I P E R™ (@VIPERoffl) June 22, 2021

— ` (@FourOverthrows) June 22, 2021

वाटलिंग का विकेट लेने के बाद शमी अपनी टीम जर्सी के ऊपर सफेद रंग की तौलिया लपेटे दिखे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। फैन्स ने कुछ मजेदार पोस्ट शेयर की हैं। मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 117 रन था, इसके बाद भारतीय तेज गेंजबाजों ने टीम इंडिया को वापसी दिलाई।

इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का पहले और चौथे दिन का खेल बारिश में धुल गया था। आज पांचवें दिन का खेल जारी है। पांचवें दिन अगर मैच का रिजल्ट नहीं आता है, तो ऐसे में रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा। 23 जून को आईसीसी ने इस ऐतिहासिक टेस्ट के रिजर्व डे के तौर पर रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें