Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Final IND vs NZ Reserve Day weather update by Dinesh Karthik India vs New Zealand

WTC Final IND vs NZ: रिजर्व डे पर साउथम्पटन में निकली धूप, पूरे दिन का खेल होने की उम्मीद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन में खेला जा रहा है। पांच दिन का खेल खत्म हो चुका है और अब रिजल्ट के लिए रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। बारिश के चलते इस ऐतिहासिक...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीWed, 23 June 2021 12:56 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन में खेला जा रहा है। पांच दिन का खेल खत्म हो चुका है और अब रिजल्ट के लिए रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। बारिश के चलते इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले और चौथे दिन का खेल बारिश में पूरी तरह से धुल गया था। रिजर्व डे पर बारिश की आशंका नहीं है। इस सीरीज के दौरान कमेंटरी में डेब्यू कर रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मौसम का अपडेट शेयर किया है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दौरान दिनेश कार्तिक हर दिन के मौसम का हाल सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से शेयर करते रहे हैं।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अंग्रेजों का 'माइंड गेम' शुरू, पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने दिया बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें साउथम्पटन में धूप खिली नजर आ रही है। उन्होंने लिखा, 'फाइनल डे के दिन मौसम साफ है। मैच के लिए बेस्ट डे।' मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए। पहली पारी में काइल जेमीसन ने पांच विकेट लिए थे, जबकि न्यूजीलैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके।

— DK (@DineshKarthik) June 23, 2021

फैन ने सोनू सूद से की केन विलियमसन को पवेलियन भेजने की अपील, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

न्यूजीलैंड का स्कोर पहली पारी में एक समय दो विकेट पर 117 रन था, लेकिन इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को वापसी दिलाई और कीवी टीम को 249 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। भारत फिलहाल 32 रन आगे है। रिजर्व डे पर मैच के तीनों नतीजे संभव नजर आ रहे हैं। भारत अगर तेजी से रन बनाकर न्यूजीलैंड को अच्छा स्कोर देकर जल्द समेट लेता है, तो भारत जीत सकता है। न्यूजीलैंड अगर भारत की दूसरी पारी जल्द समेट कर कम लक्ष्य को हासिल कर लेता है, तो न्यूजीलैंड जीत सकता है और अगर दोनों टीमों की रणनीति कारगर साबित नहीं होती है, तो मैच ड्रॉ भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें