Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL Updated Points Table 2023 After Royal Challengers Bangalore big win and Mumbai Indians first defeat MI on Top

आरसीबी की धमाकेदार जीत और मुंबई इंडियंस की पहली हार के बाद जानें WPL 2023 प्वाइंट्स टेबल का हाल

पहले मुकाबले में विजय रथ पर सवार हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिन के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 19 March 2023 06:53 AM
share Share

WPL Updated Points Table 2023 विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार 18 मार्च को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में विजय रथ पर सवार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना यूपी वॉरियर्स के हाथों करना पड़ा। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह से पटखनी दी। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद डब्ल्यूपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में काफी हलचल हुई है। आइए जानते हैं-

IND vs AUS 2nd ODI: भारत की प्लेइंग इलेवन में होंगे ये बदलाव, 10 साल बाद क्या इस खिलाड़ी की होगी वापसी?

यूपी के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बरकरार है। एमआई 10 प्वाइंट्स के साथ पहले ही प्लेऑफ में कदम रख चुकी है। वहीं यूपी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं। टीम के 6 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह तीसरे पायदान पर है। बता दें, डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ में टॉप 3 टीमें पहुंचेगी।

वहीं बात आरसीबी की करें तो शुरुआती 5 मुकाबले हारने के बावजूद इस टीम ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। गुजरात के खिलाफ शनिवार को बड़े अंतर से मुकाबला जीतने के बाद बैंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल के चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

टीम मैच जीत  हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
मुंबई इंडियंस विमेंस 6 5 1 - - 10 +2.670
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस 6 4 2 - - 8 +1.431
यूपी वॉरियर्स 6 3 3 - - 6 -0.117
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 2 5 - - 4 -1.044
गुजरात जाएंट्स 7 2 5 - - 4 -2.511

सोफी डिवाइन के तूफान में उड़ा गुजरात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को विमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने लगातार पांच मैच हारकर यूपी वॉरियर्स को धूल चटाई थी। गुजरात जायंट्स की ये पांचवीं हार है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोफी डिवाइन की आतिशी पारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया है। बैंगलोर की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन शतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गईं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें