Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़wpl 2024 Royal Challengers Bangalore Women vs UP Warriorz live cricket score womens premier league live RCBW vs UPWW live match score

RCB vs UPW Highlights : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया, रोमांचक मैच में आशा ने झटके 5 विकेट

Womens Premier League 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हरा दिया है। 158 रनों के लक्ष्य के जवाब में यूपी की टीम 155 रन ही बना सकी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 24 Feb 2024 11:08 PM
share Share

Royal Challengers Bangalore Women vs UP Warriorz Highlights : विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघना और रिचा के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। इसके जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। यूपी की ओर से हैरिस ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। बैंगलोर के लिए आशा ने पांच विकेट लिए। वह डब्ल्यूपीए में पांच विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय बनीं। यूपी को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन टीम आठ रन ही बना सकी। 

158 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने दूसरे ओवर में कप्तान एलिसा हीली का विकेट गंवाया। वृंदा दिनेश 28 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुईं। ताहलिया मैकग्रा ने 18 गेंद में 22 रन बनाए। सेहरावत ने हैरिस के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की। स्वेता सेहरावत ने 25 गेंद में 31 रन बनाए। हैरिस 23 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुईं। किरन ने एक और पूनम ने 14 रन की पारी खेली। दीप्ति 13 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। सोफी डिवाइन 5 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान स्मृति मंधाना 11 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटी। एलिस पैरी ने 8 रन बनाए। इसके बाद मेघना और रिचा के बीच बड़ी साझेदारी हुई। मेघना 44 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुईं। वेयरहम बिना खाता खोले आउट हुईं। रिचा घोष ने 37 गेंद में 62 रन बनाए। सोफी 9 और श्रेयंका 8 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Royal Challengers Bangalore Women vs UP Warriorz Highlights

RCB - 157/6 (20)

UPW - 155/7 (20)

10:56 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : बैंगलोर ने यूपी को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में दो रन से हरा दिया है। यूपी को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन टीम 8 रन ही बना सकी।

10:44 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : यूपी ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 11 रन चाहिए।

10:44 PM RCB W vs UPW W LIVE Score :हैरिस 23 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुईं। आशा ने इसी ओवर में किरण को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आशाव विमेंस प्रीमियर लीग में पांच विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज हैं।

10:32 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : सेहरावत ने 25 गेंद में 31 रन बनाए। उन्हें आशा ने कैच आउट करवाया। आशा ने तीसरा विकेट झटका है। 

10:15 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : यूपी ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। सेहरावत और हैरिस के बीच 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो गई है।

9:52 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : आशा ने एक ही ओवर में यूपी के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उन्होंने वृंदा दिनेश (18) और ताहलिया मैकग्रा (22) को आउट किया।

9:40 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : यूपी की टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम ने 6 ओवर में 36 रन बनाए हैं। 

9:18 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : यूपी को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। एलिसा हीली 4 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुईं।

8:59 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। 

8:52 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : स्टार बल्लेबाज रिचा 37 गेंद में 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए।

8:46 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : रिचा घोष ने 31 गेंद में फिफ्टी पूरी की है। अपनी पारी में वह 10 चौके लगा चुकी हैं। 

8:38 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके हैं। उन्होंने मेघना और वेयरहम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

8:24 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : मेघना ने आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 40 गेंद में 50 रन पूरे किए। 

8:15 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : आरसीबी  ने 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। मेघना अर्धशतक के करीब हैं।

8:05 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : एलिस पैरी कैच आउट हो गईं हैं। उन्होंने सात गेंद में आठ रन बनाए।

7:59 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : कप्तान स्मृति मंधाना 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुईं। मैकग्रा ने उन्हें आउट किया।

7:48 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : यूपी के फील्डर्स ने कुछ कैच छोड़े है लेकिन कई रन भी बचाए हैं। 

7:40 PM RCB W vs UPW W LIVE Score : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। डिवाइन एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं। हैरिस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

7:22 PM RCB W vs UPW W LIVE बैंगलोर और यूपी में कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। कुछ देर में मंधाना और डिवाइन पारी की शुरुआत के लिए उतरेंगी।

7:08 PM RCB W vs UPW W LIVE दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका ठाकुर सिंह

7:02 PM RCB vs UPW LIVE यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

RCB vs UPW LIVE : 6:52 PM दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंच गए हैं। कुछ देर में टॉस होने वाला है। 

RCB vs UPW LIVE : 6:30 PM नमस्कार! महिला प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा। बैंगलोर और यूपी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। 

टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्रेयंका पाटिल, सोभना आशा, सिमरन बहादुर, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, रेणुका ठाकुर सिंह, दिशा कसाट, नादिन डी क्लार्क, एकता बिष्ट, सोफी मोलिनेक्स, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर

यूपी वारियर्स टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पारशवी चोपड़ा, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापथु, साइमा ठाकोर , लक्ष्मी यादव, डेनिएल व्याट, सोप्पाधंडी यशश्री, पूनम खेमनार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें