Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 RCB pulls off last over thriller to win wpl final against Delhi Capitals

WPL 2024 : खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवरों में अटक गई थी RCB फैंस की सांसें, पैरी और रिचा ने पार लगाई नैया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में हराया। दिल्ली द्वारा मिले 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने तीन गेंद शेष रहते हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 11:10 PM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का पहला खिताब जीत लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा और फाइनल में भी इसकी झलक देखने को मिली। आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 में कुल 10 मुकाबले खेले, जिसमें पांच जीते और चार में हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले की बात करें तो आरसीबी फैंस की सांसें आखिरी ओवर तक अटकी रहीं। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सिर्फ 114 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन लक्ष्य को हासिल करने के लिए आरसीबी ने हड़बड़ी नहीं दिखाई और अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में जीत हासिल की।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआती 6 ओवर में बिना विकेट खोए सिर्फ 25 रन बनाए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने काफी धीमी शुरुआत की थी। हालांकि सोफी डिवाइन ने स्कोर को तेजी से बढ़ाने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल रही लेकिन 32 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मंधाना ने एलिस पैरी के साथ मिलकर पारी को संभाला। मंधाना 39 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुईं। रिचा घोष और पैरी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 32 रन चाहिए थे और उसके पास आठ विकेट मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद दिल्ली ने सधी हुए गेंदबाजी की, जिससे आरसीबी के लिए तेजी से रन बटोरना मुश्किल रहा। आखिरी दो ओवर में आरसीबी को 11 रन चाहिए थे। लेकिन तब भी बैंगलोर के बल्लेबाजों ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया, जिससे फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ती हुईं नजर आई।

WPL 2024: RCB का खिताबी सूखा हुआ समाप्त, मंधाना ब्रिगेड बनी चैंपियन; फिर से टूटा दिल्ली कैपिटल्स का सपना

आखिरी ओवर में टीम को पांच रन चाहिए थे। शुरुआती दो गेंद पर सिर्फ दो रन बने। एक समय ऐसा लगा कि अगर आरसीबी ने विकेट गंवाया तो दिल्ली वापसी कर सकती है लेकिन रिचा घोष के दिमाग में कुछ और चल रहा था। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ओवर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से विजयी चौका जड़ा और आरसीबी को खिताबी मुकाबले में जीत दिलाई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें