Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Points Table Delhi Capitals MI and RCB in Playoffs Gujarat Giants and UP Warriorz eliminates now race for Top spot

WPL 2024 से बाहर हुई गुजरात और यूपी की टीम, इन दो टीमों के पास है सीधे फाइनल में पहुंचने का चांस

WPL 2024 से गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स टीम बाहर हो गई हैं। अब दो टीमों के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका है। हालांकि, आरसीबी को एलिमिनेटर मैच जीतकर फाइनल में पहुंचना होगा। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 07:01 AM
share Share

WPL 2024 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का आखिरी लीग मैच आज यानी बुधवार 13 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दिल्ली के लिए काफी अहम है, क्योंकि गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, लेकिन मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम की निगाहें सीधे WPL 2024 के फाइनल में प्रवेश करने पर होंगी। 

दरअसल, डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के प्लेऑफ की रेस से गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स बाहर हो गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। आरसीबी को एलिमिनेटर मैच खेलना है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि आरसीबी के सामने कौन सी टीम होगी, क्योंकि अभी भी इस बात का फैसला होना है कि WPL 2024 के फाइनल के लिए कौन सी टीम सीधे क्वॉलिफाई करेगी। 

मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टॉप 2 में हैं, लेकिन टॉप स्पॉट पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलना है। दिल्ली की टीम अगर गुजरात के खिलाफ अपना मुकाबला करीबी अंतर से हार भी जाती है तो भी सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि 10 अंक हासिल कर चुकी दिल्ली की टीम का नेट रन रेट बेहतर है। मुकाबला जीतने पर तो सीधे फाइनल का टिकट मिल ही जाएगा। वहीं, अगर बड़े अंतर से दिल्ली को हार मिलती है तो फिर मुंबई के पास फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। हालांकि, ये तभी संभव है, जब करीब 100 रनों से दिल्ली को हार मिली। 

WPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Q) 7 5 2 0 0 10 +0.918
मुंबई इंडियंस (Q) 8 5 2 0 0 10 +0.024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Q) 8 4 4 0 0 8 +0.306
यूपी वॉरियर्स (E) 8 3 5 0 0 6 -0.371
गुजरात जाएंट्स (E) 7 2 5 0 0 4 -0.873

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें