Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Playoffs Schedule delhi Capitals Women beat Gujarat Giants by 7 wicket to storm into final rcb vs mi Eliminator

WPL 2024 Playoffs Schedule: दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार कटाया फाइनल का टिकट, RCB और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। रविवार को फाइनल में दिल्ली का सामना मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 11:27 PM
share Share

दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मैच में बुधवार को गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी लीग मुकाबलें गुजरात जायंट्स को सिर्फ 126 रनों पर ही रोक दिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 41 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में भी दिल्ली कैपटिल्स की टीम डायरेक्ट एंट्री मारने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम इस बार भी एलिमिनेटर खेलेगी, जहां उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई को सात विकेट से हराया है। हालांकि इससे पहले जारी सीजन में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सात विकेट से हराया था। ऐसे में शुक्रवार (15 मार्च) को होने वाला एलिमिनेटर काफी रोमांचक होने वाला है।

इससे पहले गुजरात का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और चौथे ही ओवर में उसे दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। पांच विकेट 11वें ओवर में 48 रन पर गिरने के बाद भारती फुलमाली के 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस की नाबाद 28 रन की पारी बदौलत गुजरात की पारी संभली। दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई।

'रोहित भाई हार्दिक की कैप्टेंसी में आप मत खेलो', रोहित शर्मा की पोस्ट पर फैंस का कमेंट हुआ वायरल

अनुभवी मरियाने काप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो दो विकेट मिले। दिल्ली के लिए शेफाली ने अपनी पारी में पांच छक्के और सात चौके लगाए। उसने सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जेमिमा रौड्रिग्स 38 रन बनाकर नाबाद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें