Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Playoffs Scenario womens premier league 2024 Points table RCB may secured 3rd place today

WPL 2024 के प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, अभी भी नहीं हुआ तीसरी टीम का फैसला

WPL 2024 के प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। यूपी की टीम को एक और हार मिली और इससे आरसीबी के आगे जाने के रास्ते खुल गए हैं। हालांकि, अभी भी टूर्नामेंट के प्लेऑफ की तीसरी टीम का फैसला नहीं हुआ है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 March 2024 07:00 AM
share Share

WPL 2024 Points Table की बात करें तो सोमवार की रात यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच हुए मुकाबले से इस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। पांच टीमों वाली अंकतालिका जैसी थी, वैसी ही है, लेकिन इससे प्लेऑफ की रेस पर खासा असर देखने को मिला है। अभी भी कोई भी टीम आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट के प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन सबसे ज्यादा चांस आरसीबी के टॉप 3 में फिनिश करने के हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, लेकिन अभी भी तीसरी टीम का फैसला नहीं हुआ है। यहां तक कि ये भी अभी तय नहीं है कि कौन सी टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी और किन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। WPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी। 

आज मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला होना है। अगर इस मैच में आरसीबी को जीत मिलती है तो फिर गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स का प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करना असंभव हो जाएगा, क्योंकि दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर जाएंगी। वहीं, अगर मुकाबला मुंबई जीतती है तो फिर वह शीर्ष पर पहुंच सकती है। वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सिर्फ मुकाबला जीतना है। 

अगर आरसीबी को हार मिलती है तो फिर तीसरे पायदान की रेस में गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स भी आ जाएगी। नेट रन रेट जिस टीम का बेहतर होगा, वही टीम तीन जीत के साथ टॉप 3 में प्रवेश करेगी। आरसीबी का नेट रन रेट बेहतर है, लेकिन गुजरात के पास भी आखिरी मैच को जीतकर अपना नेट रन रेट सुधारने का मौका है। हालांकि, यूपी के लिए टूर्नामेंट लगभग खत्म सा हो गया है। कोई करिश्मा ही इस टीम को टॉप 3 में पहुंचा सकता है। 

WPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Q) 7 5 2 0 0 10 +0.918
मुंबई इंडियंस (Q) 7 5 2 0 0 10 +0.343
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 3 4 0 0 6 +0.027
यूपी वॉरियर्स 8 3 5 0 0 6 -0.371
गुजरात जाएंट्स 7 2 5 0 0 4 -0.873

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें