Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Delhi Capitals Women Shafali Verma miss half century against Royal Challengers Bangalore Women

WPL Final : फाइनल में शेफाली वर्मा फिफ्टी से चूकी, छक्के लगाने के मामले में नंबर वन

दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक लगाने से सिर्फ 6 रन से चूक गईं। उन्होंने अपनी पारी में 27 गेंद में 44 रन बनाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 08:27 PM
share Share

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। हालांकि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अर्धशतक लगाने से चूक गईं।

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विमेंस प्रीमियर लीग में ये छठा अर्धशतक होता। शेफाली ने डब्ल्यूपीएल में इस मैच से पहले 17 मैच में 517 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर (84) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही है। शेफाली वर्मा ने फाइनल में आरसीबी के खिलाफ 27 गेंद में 44 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े यशस्वी जायसवाल, टीम होटल में हुआ शानदार वेलकम

इन तीन छक्कों की बदौलत वह विमेंस प्रीमियर लीग में 30 से ज्यादा छक्के लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। शेफाली ने 18 मैच में 33 छक्के लगाए हैं। शेफाली ने डब्ल्यूपीएल में 18 मैच में 561 रन बनाए हैं। दोनों टीम ने पिछले मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल पहले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही थी। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई लेकिन एक ही ओवर में दिल्ली ने तीन विकेट गंवा दिए। दूसरी ओर आरसीबी लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही थी लेकिन शुक्रवार को रोमांचक एलिमिनेटर में कम स्कोर बनाने के बावजूद मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया। इस सत्र में दिल्ली को दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा जब उसे मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स ने हराया। इसके अलावा उसका अभियान बेदाग रहा है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें