Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Delhi Capitals directly qualify for the Womens Premier League final beat Gujarat Giants by 7 wickets

दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2024 फाइनल में की एंट्री, आखिरी लीग मैच में गुजरात जायंट्स को बुरी तरह रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 10:51 PM
share Share

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। डब्ल्यूपीए के पहले सीजन में भी दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस ने हराया था। बुधवार को जारी सीजन का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा और फाइनल में जगह बनाई। 

दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में 8 मैच में 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस ने 8 मैच में से पांच जीते हैं और 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आरसीबी ने 8 मैच में से 4 में जीत हासिल की है और टीम तीसरे स्थान पर है। आरसीबी की टीम पहली बार नॉकआउट चरण में जगह बनाने में कामयाब हुई है। 

मैच की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरी बार डायरेक्ट फाइनलल में एंट्री हासिल करने में कामयाब रही। पिछले सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले तक सबसे बेहतर टीम रही थी।

'रोहित भाई हार्दिक की कैप्टेंसी में आप मत खेलो', रोहित शर्मा की पोस्ट पर फैंस का कमेंट हुआ वायरल

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला रविवार (17 मार्च) को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विनर से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें