Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2024 Auction 165 cricketers to go under the hammer in Womens Premier League more than 100 Indians Dottin and Garth in Top Brac

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग में 165 प्लेयर पर लगेगा दांव, 100 से अधिक भारतीय, इन 2 खिलाड़ी ने चौंकाया

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 नीलामी में 165 प्लेयर पर दांव लगेगा। इस लिस्ट में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी हैं। डींड्रा डॉटिन और किम गार्थ ने अपने बेस प्राइस से सभी को चौंकाया।

Md.Akram एजेंसी, मुंबईSat, 2 Dec 2023 03:07 PM
share Share

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नौ दिसंबर को होने वाली नीलामी में कुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे। डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी मार्च में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''इन 165 खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी भारत की और 61 खिलाड़ी विदेशों की हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की हैं।

कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है।'' विज्ञप्ति के अनुसार, ''सभी पांच टीमों में अधिकतम 30 स्थान खाली हैं जिनमें से 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।'' वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपना आधार मूल्य सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल चार खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है। सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें