Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2023 winner and runner up prize money

WPL 2023 की विजेता और उपविजेता टीम को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे, जान लीजिए

WPL 2023 की विजेता और उपविजेता टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है। ऐसे में जान लीजिए कि किस टीम को कितनी राशि मिलेगी। नंबर 3 पर रहने वाली यूपी की टीम को भी एक करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 March 2023 04:18 PM
share Share

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 26 मार्च को मुंबई के ब्रैबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये खिताबी मैच होना है। ये इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सत्र है और पहला ही खिताब जीतने वाली टीम को मोटी रकम मिलने वाली है। यहां तक कि रनर अप टीम पर भी पैसों की बारिश होगी। 

रिपोर्ट्स की मानें तो WPL 2023 की विजेता टीम, उपविजेता टीम और नंबर 3 पर रहने वाली टीम को ईनामी राशि मिलने वाली है। तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स रही है, जिसे एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके यूपी वॉरियर्स को WPL के आयोजकों यानी बीसीसीआई से एक करोड़ रुपये का इनाम मिलने वाला है। 

वहीं, WPL 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। चौथे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नंबर 5 पर रहने वाली गुजरात जाएंट्स को किसी भी तरह की इनामी राशि नहीं मिलेगी। इसके अलावा कई और तरह के इनाम खिलाड़ियों को निजी तौर पर मिलेंगे। 

आईपीएल की तरह डब्ल्यूपीएल में भी ऑरेंज और पर्पल कैप विनर को इनाम मिलेगा। इसके अलावा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी मोटी रकम इनाम के तौर पर मिलने वाली है। फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्लेयर को भी करीब 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। इतनी ही राशि, अन्य विजेता खिलाड़ियों को मिल सकती है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें