WPL Viewership: महिला प्रीमियर लीग 2023 में व्यूवरशिप का बना धांसू रिकार्ड, एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल
Women's Premier League (WPL) 2023 Viewership: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का हाल ही में समापन हुआ है। डब्ल्यूपीएल का पहली बार आयोजन हुआ था, जो सफल रहा। मुंबई इंडियंस पहले सीजन में चैंपियन बनी।
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 समाप्त हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चार मार्च से लेकर 26 मार्च तक टूर्नामेंट के पहले सीजन का आयोजन किया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी अपने नाम की। मुंबई ने फाइनल मुकाबले में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी।
डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन काफी सफल रहा, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। दर्शक ना सिर्फ अच्छी तादाद में स्टेडियम गए बल्कि ऑनलाइन भी जमकर मैच का लुत्फ उठाया। डब्ल्यूपीएल ने व्यूवरशिप के मामले में धांसू रिकार्ड बना डाला है। मुंबई-दिल्ली के फाइनल मुकाबले को जियो सिनेमा पर एक करोड़ से अधिक नए व्यूवर्स ने लाइव देखा, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले, किसी महिला टूर्नामेंट को फैंस ने इतनी बड़ी संख्या में लाइव नहीं देखा।
जियो सिनेमा पर प्रति मैच एक यूजर का वॉच-टाइम 50 मिनट से अधिक का रहा। दर्शकों ने 4K स्ट्रीमिंग के अलावा मल्टी-कैम सेटअप, हाईप मोड और कई भाषाओं में विशेषज्ञों की चर्चा का आनंद लिया। जियो सिनेमा ने हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती सहित कुल 12 भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई। बता दें कि डब्ल्यूपीएल का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर हुआ।
डब्ल्यूपीएल फाइनल की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। दिल्ली ने लैनिंग (35), शिखा पांडे (27) और राधा यादव (27) की पारियों की बदौलत 131/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन नताली साइवर (नाबाद 60) ने बनाए। उनके अलावा हरमनप्रीत ने 37 रन का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।