RCB vs GG : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 8 विकेट से हराया, सोफी WPL का पहला शतक जड़ने से चूकी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मुकाबला में 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची।
Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants Highlights : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को विमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने यूपी वॉरियर्स को हराया था। गुजरात जायंट्स की ये पांचवीं हार है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोफी डिवाइन की आतिशी पारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया है। बैंगलोर की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन शतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गईं।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में ही बिना विकेट खोए 77 रन ठोक दिए थे। मंधाना 31 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सोफी डिवाइन 99 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। एलिस पैरी 19 और नाइट 22 रन बनाकर नाबाद रहीं।
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लौरा वुलफार्ट का अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए सर्वाधिक रन लौरा ने बनाए। उन्होंने 42 गेंद में 68 रन की धुआंधार पारी खेली। आरसीबी के लिए श्रेयांका पाटिल ने दो विकेट लिए। गुजरात ने आखिरी पांच ओवरों में 67 रन बटोरे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को सोफिया और लौरा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। सोफिया 16 रन बनाकर आउट हुईं। लेकिन लौरा एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखी। मेघना ने 32 गेंद में 31 रन बनाए। गार्डनर ने 26 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। हरलीन और हेमलता ने आखिरी ओवर में दमदार बल्लेबाजी की और 22 रन बटोरे।
विमेंस प्रीमियर लीग की अंकतालिका में मुंबई इंडियंस पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स हैं, जिसने 4 मैच जीतकर 8 अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे नंबर पर यूपी है। चौथे नंबर पर बैंगलोर की टीम पहुंच गई है और आखिरी स्थान पर गुजरात की टीम है।
Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants Live
10:33 PM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। गुजरात द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
10:20 PM बैंगलोर की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन शतक से सिर्फ एक रन से चूक गईं हैं। वह 36 गेंद में 99 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए।
10:14 PM स्मृति मंधाना 31 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं। मंधाना और डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई।
9:58 PM सलामी बल्लेबाजी सोफी डिवाइन ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह जारी सीजन में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। इसी के साथ बैंगलोर ने 100 रन पूरे कर लिए हैं।
9:46 PM स्मृति मंधाना और सोफिया ने बैंगलोर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया है और टीम का स्कोर 6 ओवर में 77 रन पहुंचा दिया है।
9:35 PM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत की है। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 4 ओवर में ही 57 रन बना लिए हैं।
9:05 PM गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं।
8:55 PM सलामी बल्लेबाज लौरा वुलफार्ट 42 गेंद में 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं।
8:43 PM गुजरात जायंट्स ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। लौरा वुलवार्ट ने ताबड़तोड़ 68 रन बना लिए हैं। उन्होंने 35 गेंद में 50 रन पूरे किए।
8:30 PM मेघना 32 गेंद में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं है। गुजरात ने 13 ओवर में दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। लौरा अर्धशतक के करीब हैं।
8:13 PM पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। लौरा 40 रन बनाकर खेल रही है।
7:55 PM पावरप्ले में गुजरात जायंट्स ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है। 6 ओवर में टीम ने एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं।
7:43 PM गुजरात को तीसरे ओवर में डंकली के रूप में पहला झटका लगा है। वह 16 रन बनाकर आउट हुईं।
7:40 PM गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। सोफिया और लौरा पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर मौजूद हैं।
7:05 PM दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीमें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी
7:01 PM गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
6:50 PM नमस्कार! महिला प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच टक्कर हो रही है। बैंगलोर और गुजरात के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।