MI vs UP Eliminator Highlights : वॉन्ग ने हैट्रिक लेकर मुंबई को फाइनल में पहुंचाया, एलिमिनेटर हारकर यूपी वॉरियर्स की टीम हुई बाहर
WPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई द्वारा मिले 183 रनों का पीछा करते हुए यूपी 110 रन ही बना सकी
Mumbai Indians Women vs UP Warriorz, Eliminator : मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और वॉन्ग ने हैट्रिक लेकर यूपी की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया। यूपी की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 110 रन ही बना सकी।
मुंबई द्वारा मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने बेहद खराब शुरुआत की। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नवगिर ने कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम की वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन वॉन्ग ने हैट्रिक लेकर मुंबई की जीत पक्की कर दी। यूपी के लिए किरन नवगिरे ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। यूपी के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मुंबई के लिए वॉन्ग ने 4, साइका ने दो और ब्रंट, मैथ्यूज, कलिता ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट कोकर 46 रन बनाए। भाटिया 18 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हेली मैथ्यूज ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और 26 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकी और 15 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी। हालांकि सिवर ब्रंट ने एक छोर को संभाले रखा और 26 गेंद में फिफ्टी पूरी की। केर ने 19 गेंद में ताबड़तोड़ 29 रन बनाए। पूजा ने आखिरी गेंदों पर बड़े शॉट खेलकर 4 गेंद में 11 रन बनाए। ब्रंट 38 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहीं।
डब्ल्यूपीएल के नियमों के मुताबिक लीग स्टेज के दौरान प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई से बेहतर रन रेट की वजह से सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं एलिमिनेटर में यूपी को हराकर मुंबई ने फाइनल का टिकट कटाया है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार (26 मार्च) को विमेंस प्रीमियर लीग का पहला फाइनल खेला जाएगा।
WPL 2023 Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Eliminator live cricket
Mumbai Indians - 182-4 (20)
UP Warriorz - 110-10 (17.4)
10:42 PM मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
10:35 PM कलीता ने अंजली को क्लीन बोल्ड करके यूपी को नौवां झटका दिया है। यूपी को जीत के लिए 21 गेंद में 78 रन चाहिए।
10:28 PM मैथ्यूज ने दीप्ति को आउट करके यूपी को आठवां झटका दिया है। दीप्ति ने 20 गेंद में 16 रन बनाए।
10:14 PM मुंबई इंडियंस की गेंदबाज वॉन्ग ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली हैट्रिक ले ली है। उन्होंने किरन नवगिरे, सिमरन और सोफी को आउट करके हैट्रिक पूरी की।
10:13 PM यूपी को नवगिरे के रूप में पांचवां झटका लगा है। किरन 27 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं।
10:10 PM किरन नवगिरे ने यूपी की जीत की उम्मीद को बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने 25 गेंद में 43 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा उनका साथ दे रही हैं।
10:03 PM यूपी वॉरियर्स ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में चार विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 54 गेंद में 117 रन चाहिए।
9:50 PM यूपी के 8 ओवर के अंदर ही चार विकेट गिर चुके हैं। मुंबई ने यूपी के स्टार बल्लेबाजों को आउट करके मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
9:37PM यूपी को ताहलिया मैक्ग्रा के रूप में तीसरा झटका लगा है। वह रन आउट होकर पवेलियन गईं है। उन्होंने 6 गेंद में 7 रन बनाए।
9:26PM तीसरे ओवर में यूपी को बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान एलिसा हीली 6 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं।
9: 20PM मुंबई द्वारा मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने श्वेता का 8 के स्कोर पर विकेट गंवा दिया है। वह 8 गेंद खेलकर सिर्फ एक रन बना सकीं।
9: 01PM मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिमिनेटर में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं।
8:55 PM केर 19 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं है। उन्होंने 19वें ओवर में सोफी के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए।
8:42 PM पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 18 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। ब्रंट 64 रन बनाकर नाबाद हैं।
8:42 PM मुंबई इंडियंस ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। ब्रंट ने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है।
8:32 PM कप्तान हरमनप्रीत कौर एलिमिनेटर में 15 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं। सोफी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
8:17 PM सलामी बल्लेबाजी हेली मैथ्यूज एलिमिनेटर में ज्यादा कुछ नहीं कर सकी। वह 26 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
8:10 PM नौवें ओवर में यूपी के पास हेली मैथ्यूज को आउट करने का मौका मिला था, लेकिन शरवानी गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं सकी और मैथ्यूज नॉट आउट रहीं।
7:57 PM यूपी वॉरियर्स की टीम ने पावरप्ले में मुंबई का सिर्फ का एक विकेट झटका है। पावरप्ले में मुंबई ने एक विकेट खोकर 46 रन बनाए हैं।
7:44 PM मुंबई इंडियंस की टीम को यास्तिका भाटिया के रूप में पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज भाटिया 18 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।
7:31 PM टॉस हारकर मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया पारी की शुरुआत करने उतरी हैं।
7:05 PM टीमें:
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़
7:02 PM यूपी ने एलिमिनेटर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
6:50 PM मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच लीग स्टेज में दो मुकाबले खेल गए हैं, जिसमें से एक मुंबई ने 8 विकेट से जीता था, जबकि यूपी ने दूसरे मैच में मुंबई को 5 विकेट से हराया था।
6:22 PM दोनों टीमों का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हीदर ग्राहम, धारा गुर्जर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (w/c), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य , लॉरेन बेल, शिवाली शिंदे, लक्ष्मी यादव
5:45 PM नमस्कार! महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच टक्कर हो रही है। मुंबई और यूपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।