श्रीलंका ने पार की कठिन डगर, वनडे विश्व कप 2023 के लिए किया क्वालीफाई
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। विश्व में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका नौवीं टीम बन गई है।
श्रीलंका ने रविवार को एकदिवसीय विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे एकदिवसीय विश्व कप के क्वालीफाइंग इवेंट में श्रीलंका की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 165 रन ही बना सकी। इसके जवाब में श्रीलंका ने 33.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद जिंबाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए अब भी जिम्बाब्वे के पास भारत में इस साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। श्रीलंका के बाद जिंबाब्वे और स्कॉटलैड की टीम पांच अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले 50 ओवर के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दो टीमों की दौड़ में शामिल हैं।
जिंबाब्वे के चार मैच में छह अंक है और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टीम का नेट रन रेट (0.030) काफी अच्छा नहीं है और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अब जिंबाब्वे के लिए विश्व कप में जगह बनाने की राह आसान नहीं होगी। अपने अंतिम मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार जिंबाब्वे को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।