हां, कोहली सेलफिश है... वेंकटेश प्रसाद ने की हफीज की बोलती बंद
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने विराट कोहली को सेल्फिश करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज पर तंज कसा है। हाफीज ने विराट के 49 वें शतक को स्वार्थपूर्ण बताया था।
World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सेल्फिश कहना महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस मोहम्मद हफीज की खिल्लियां उड़ा रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने मोहम्मद हफीज को आड़े हाथों लिया है। वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर चुटकी लेते हुए मोहम्मद हफीज पर खूब भड़ास निकाली है। बता दें कि विराट कोहली ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 49 वां शतक जड़ा था। इसके बाद हफीज ने कहा कि विराट कोहली टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेल रहे हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने हाफिज को दिया मुंह तोड़ जवाब
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि, “विराट कोहली के सेल्फिश और व्यक्तिगत उपलब्धि के प्रति झुकाव होने के बारे में मजेदार तर्क सुना। हां, कोहली स्वार्थी है। इतना स्वार्थी की एक अरब लोगों के सपनों का पालन कर सकता है। इतना स्वार्थी है कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी एक्सीलेंस के लिए प्रयास कर सकता है। इतना स्वार्थी है कि एक रिकॉर्ड मानक स्थापित कर सकता है। इतना स्वार्थी है कि अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सकता है। हां, कोहली स्वार्थी हैं। अब वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हाफिज ने विराट कोहली को बताया था सेल्फिश
बता दें कि मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली के रिकॉर्ड 49 वें शतक के बाद पाकिस्तानी टीवी चैनल पर ‘गेम ऑन है शो’ में कहा, “मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी। मुझे विश्व कप 2023 में ऐसा तीसरी बार देखने को मिला। भारतीय टीम के 49 वें ओवर में विराट कोहली एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे। उन्होंने टीम को खुद से पहले नहीं रखा। रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।