Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 this is how Virat Kohli got irritated Video Arre yaar Beti ko ghar lekar jana hai

World Cup 2023: अरे बेटी को लेकर घर जाना है यार... ऐसे झुंझला उठे विराट कोहली- Video

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपना आखिरी लीग मैच दीवाली के दिन खेला और नीदरलैंड के खिलाफ 160 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। भारत को अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 01:06 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के 9 लीग मैच खत्म हो चुके हैं। आखिरी लीग मैच 12 नवंबर दीवाली के दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने आखिरी लीग मैच 160 रनों से जीता। इस मैच में विराट कोहली ने पचासा ठोका और साथ ही एक विकेट भी लिया। रोहित शर्मा ने भी ऐसा ही कुछ किया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शतक ठोके, जबकि रोहित, गिल और विराट के बल्ले से पचासा निकले। टीम इंडिया को पहला सेमीफाइनल मुकाबला अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला जाना है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर 13 नवंबर की सुबह-सुबह पहुंचे। 

मुंबई एयरपोर्ट पर पापराजी पहले से मौजूद थे। विराट कोहली ने सबसे रिक्वेस्ट की कि बेटी वामिका गाड़ी में है और उससे पहले ही जो फोटो खींचनी है, उनकी खींच लें। बेटी के पास कैमरा ना ले जाएं। 

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, विराट कोहली समेत 4 भारतीय शामिल; रोहित शर्मा बाहर

विराट ने इस दौरान कहा, 'अरे बेटी को घर लेके जाना है यार... प्लीज।' आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन अभी तक विराट के बल्ले से ही निकले हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत ने अपने नौ लीग मैच जीते हैं और इकलौती ऐसी टीम है, जो अभी तक अजेय रही है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल मैच होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 16 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है।

नीदरलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर ऑलआउट हो गई। विराट इस वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 594 रन बना चुके हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। बुमराह 17 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग समेत इन 3 दिग्गजों को मिली ICC हॉल ऑफ फेम में जगह, भारत की इस महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें