Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Shoaib Akhtar Slams Pakistan Fans Who are jealous for praising India Says Ravindra Jadeja is a professor of Cricket

शोएब अख्तर ने इंडिया की तारीफ से खफा पाकिस्तानियों की लगाई वाट, इस प्लेयर को बताया क्रिकेट का प्रोफेसर

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के उन क्रिकेट फैंस को आड़े हाथ लिया है, जो इंडिया की तारीफ करने से खफा हैं। पूर्व पाकिस्तानी पेसर अख्तर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार भारत के प्रदर्शन की प्रशंसा कर चुके हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 10:28 AM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार भारत के प्रदर्शन की तारीफ की है। हालांकि, अख्तर द्वारा टीम इंडिया की प्रशंसा करना कई पाकिस्तानी फैंस को रास नहीं आ रहा। ऐसे में पूर्व पेसर ने उन पाकिस्तानियों को आड़े हाथ लिया है, जो भारत की तारीफ से जल रहे हैं। अख्तर ने कहा कि अगर भारत टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा तो तारीफ क्यों ना करूं। उन्होंने इसके अलावा भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को क्रिकेट का प्रोफेसर करार दिया।

बता दें के रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है और सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच चुका है। भारत ने अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को 100 रन से धूल चटाई थी। भारत ने 129/9 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 34.5 ओवर में ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट और कुलदीव यादव ने दो विकेट चटकाए। जडेजा ने 7 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड की हार के बाद कहा, ''भारत का जीत का सिलसिला जारी है। भारत को शुभकामनाएं। वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लोग कहते हैं आप इंडिया की तारीफ कर रहे हैं। मैं क्या तारीफ न करूं यहां पर। वो 230 का टारगेट देकर 100 रन के अंतर से जीत रहे हैं। अब मैं क्या करूं, तारीफ न करूं। देखिए, वो बहुत शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। वो तारीफ के हकदार हैं। अब दूसरी टीमों को देखने की जरूरत है। टीम इंडिया बैटिंग यूनिट के तौर पर ही नहीं बल्कि बॉलिंग यूनिट के रूप में भी बेहद खतरनाक है।''

अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की सरहाना करते हुए कहा, ''भारत का जो मिसिंग लिंक था, वो बॉलिंग था। बुमराह तो पहले ही बहुत अच्छी बॉलिंग कर रहे थे लेकिन अब शमी के आने से बॉलिंग का जो टेम्पलेट है, वो चेंज हो गया। शमी और बुमराह ने इंग्लैंड मैच में अंधा कर दिया। इंग्लैंड को सांस ही नहीं लेने दी। साथ में जडेजा और कुलदीप। यह खतरनाक बॉलिंग अटैक बनता जा रहा है। लोग कहते थे इंडिया बॉलिंग से नहीं बैटिंग से जीतता है। अब खुद देख लें। 100 रन से जीतना बहुत बड़ी बात है। कुलदीप सियाना स्पिनर है। जडेजा को सर ऐसे ही नहीं कहा जाता। जडेजा क्रिकेट का पढ़ा-लिखा आदमी है। वह क्रिकेट का प्रोफेसर है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख