Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Qualifier Vikramjit Singh shines as Netherlands keeps hopes alive after beating Oman by 74 runs

नीदरलैंड की वर्ल्ड कप 2023 की आस बरकरार, ओमान को बुरी तरह रौंदा, विक्रमजीत सिंह चमके

Netherlands vs Oman World Cup Qualifier Match: नीदरलैंड की वर्ल्ड कप 2023 खेलने की आस बरकरार है। नीदरलैंड ने सोमवार को ओमान को बुरी तरह रौंदा। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने शतकीय पारी खेली।

Md.Akram एजेंसी, हरारेMon, 3 July 2023 10:21 PM
share Share

नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति से 74 रन से शिकस्त देकर भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सात विकेट पर 362 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय ओमान ने 44 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके ओमान की टीम इस समय डकवर्थ पद्धति से लक्ष्य से 75 रन पीछे थी। सलामी बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 110 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने मैक्स ओ'डौड (35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 और दूसरे विकेट के लिए वेसले बरेसी के साथ 80 रन की साझेदारी की। बरेसी ने 65 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 97 रन बनाए।

वर्ल्ड कप के इस नियम पर आगबबूला हुआ पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्रिकेट हो रहा है तबाह

बैड डे लीडे (19 गेंद में 39 रन) और साकिब जुल्फिकार (17 गेंद में 33 रन) ने भी आक्रामक पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया। ओमान के लिए बिलाल खान ने तीन और मोहम्मद नदीम ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए अयान खान ने 92 गेंद में नाबाद 105 रन बनाये पर उन्हें ओमान के दूसरे बल्लेबाजों का अच्छा साथ नहीं मिला। दायें हाथ के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज रेयान क्लेन ने दो सफलता हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें