Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Pakistan vs South Africa Shadab Khan confident that Pakistan will play semifinal

PAK vs SA World Cup 2023: टीम से बाहर तो बढ़िया, टीम में हो तो घटिया... शादाब खान का छलका दर्द

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 27 अक्टूबर को पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच खेला जाना है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए बचे हुए सभी लीग मैच अब करो या मरो जैसे होते जा रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 01:23 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाना है। इसी मैदान पर पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था और आठ विकेट से गंवा दिया था। पाकिस्तान की इस हार के बाद से उस पर टूर्नामेंट के लीग राउंड से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अब अपने बचे हुए चार मैच जीतने होंगे। हालांकि इसके बावजूद उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का होगा या नहीं यह बाकी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर करेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान ने कहा कि उनकी टीम को चमत्कार पर विश्वास है।

शादाब ने कहा, 'हमें चमत्कार पर विश्वास है, और हम इस तरह की परिस्थितियों से वापसी कर चुके हैं। हम इस बात को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।' शादाब से जब टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'जब कोई टीम में नहीं होता है, तो वह बेस्ट होता है और जो भी टीम में होता है, वह घटिया होता है। सच यह है कि आपको जीतना होता है, अगर आप जीत दर्ज करते हैं, तो सबकुछ कवर हो जाता है। लेकिन अगर आप हारते हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे हैं या आपने पहले टीम के लिए क्या कर रखा है।'

शादाब ने कहा, 'यह हमारे लिए करो या मरो वाला मैच होगा और हमारा अजेय सफर कल से शुरू हो रहा है। हमारे गेंदबाज अच्छी लय में हैं और उन्होंने पैच में अच्छी गेंदबाजी की है। मुझे लेकर जो आलोचना हो रही है, वह सही है क्योंकि मैंने इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मैं इस बात को मानता हूं लेकिन बुरा समय हमेशा नहीं रहता है। हम वापसी करेंगे।'

ये भी पढ़े:World Cup 2023: रोहित शर्मा ने खोला अपनी कप्तानी का सबसे बड़ा सीक्रेट, मैं उनके जूते में पैर रखकर सोचता हूं कि खिलाड़ी को क्या चाहिए...
ये भी पढ़े:बाबर आजम के खिलाफ पोस्ट लाइक करने के बाद शाहीन अफरीदी के भाई का यू-टर्न, दोनों के भाईचारे की दी मिसाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें