वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, रणवीर-अरिजीत समेत ये सेलेब्स करेंगे परफॉर्म
World Cup 2023 Opening Ceremony Performers: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 5 अक्टूबर को आगाज होने जा रहा है। 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब धूम मचाएंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद कुछ दिन में होने जा रहा है। भारत पहली बार वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी कर रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड का जबर्दस्त तड़का लगेगा। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की के कई मशहूर कलाकार धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। यह सेरेमनी शाम सात बजे शुरू होगी।
ओपनिंग सेरेमनी में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने डांस से क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करेंगे। दिग्गज गायिका आशा भोसले और जाने माने प्लेबेक सिंगर अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इनके अलावा, बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल भी परफॉर्मे करेंगी। साथ ही संगीतकार और गायक शंकर महादेवन भी अपना जलवा बिखेरेंगे। बता दें कि महादेवन ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग 'दे घुमाके' गाया था, जो काफी पसंद गया था। उन्होंने 'दे घुमाके' को अहसान और लॉय के साथ मिलकर तैयार किया था।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। एक टीम को 9 लीग मैच खेलने हैं। टॉप-4 टीम सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। फाइनल 19 नवंबर को होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसके बाद, भारत की 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से टक्कर होगी। भारत 14 अक्टूबर के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगा। दोनों टीमों की अहमदाबाद में भिड़ंत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।