Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WORLD CUP 2023 Jos Butler pain after the defeat at the hands of Australia said dont know why this is happening

WORLD CUP 2023: ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद छलका बटलर का दर्द, बोले- पता नहीं क्यों ऐसा हो रहा है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन हद से ज्यादा निराशाजनक रहा है। वर्ल्ड कप 2019 खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से तो बहुत पहले ही बाहर हो चुकी है।

Namita Shukla भाषा, अहमदाबादSun, 5 Nov 2023 12:21 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उसका प्रदर्शन बहुत ज्यादा निराशाजनक रहा और टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इतना ही नहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलिफाई करना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की अगुवाई की काफी ज्यादा आलोचना भी हुई है। हालांकि बटलर ने कहा कि टीम का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन टीम का विश्वास अभी हिला नहीं है। बटलर खुद भी वर्ल्ड कप 2023 में बैट से कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड की टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट फेल हुई है।

पिछली बार का चैंपियन इंग्लैंड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों से 33 रन से हार के साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। यह उसकी सात मैच में छठी हार थी। बटलर ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारा विश्वास डिगा है लेकिन निराशा निश्चित तौर पर बढ़ी है। हमारे पास टॉप लेवल के खिलाड़ी हैं।' इंग्लैंड के पास बेहद स्किल्ड और अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद उसकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उसको सबसे अधिक निराशा कप्तान बटलर के लगातार नाकामी की वजह से मिली।

बटलर ने कहा, 'मेरा अपने खेल पर विश्वास पहले की तरह ही है जिसका मतलब है कि इतनी अधिक निराशा क्यों है। टूर्नामेंट में आकर मैंने महसूस किया कि मैं शानदार फॉर्म में हूं, मैं हमेशा की तरह अच्छी फॉर्म में हूं।  इसलिए टूर्नामेंट में इस तरह का खराब प्रदर्शन निश्चित तौर पर निराशाजनक है लेकिन इससे हमारा विश्वास नहीं डिगा है।' उन्होंने कहा, 'अगर मैं खुद पर विश्वास करना बंद कर दूं तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा करने वाला मैं आखिरी इंसान हूं।'

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि कप्तानी के बोझ का बल्लेबाजी में उनकी असफलता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'नहीं मैं ऐसा नहीं कहूंगा। यह ऐसी जिम्मेदारी है जिसका मैंने इस टूर्नामेंट से पहले टी20 और वनडे क्रिकेट में पूरा आनंद लिया है। मुझे लगता है कि इससे मेरी बल्लेबाजी में निखार आया है, इसलिए इस तरह का प्रदर्शन निराशाजनक है।' बटलर ने कहा, 'मैं इसके लिए कोई एक कारण नहीं बता सकता कि मैं उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। मैंने भारत में बहुत अधिक क्रिकेट खेली है और आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेली है इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं परिस्थितियों को नहीं समझता। लेकिन निश्चित तौर पर मैं कप्तान के रूप में आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें