Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Its unfair to start witch hunt on Babar Azam Pakistan Team Director Mickey Arthur Reveals the dark truth of PCB

World Cup 2023: बाबर आजम के साथ ऐसा करना नाजायज... मिकी आर्थर ने उगल दिया PCB का काला सच

Mickey Arthur on Pakistan Cricket Board (PCB): मिकी आर्थर का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पीसीबी हर किसी पर दोष मढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बाबर को निशाना बनाना गलत है

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 Oct 2023 08:30 AM
share Share

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप 2023 में हालत काफी खस्ता है। पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीते लेकिन उसके बाद टीम को लगातार चार हार झेलनी पड़ी हैं। पाकिस्तान ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के हाथों शिकस्त का सामना किया। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पाकिस्तान जीत के करीब पहुंचा मगर एक विकेट से हार गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के हाथों हार के बाद एक बयान जारी किया था, जिसमें बाबर की कप्तानी पर गाज गिरने का संकेत था।

पीसीबी ने कहा था कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट के हित में निर्णय लेगा। वहीं, पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पीसीबी के बयान पर रिएक्ट किया और उसका काला सच बताया। मार्थर ने कहा कि पीसीबी वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए हर किसी पर दोष मढ़ेगा लेकिन उसे खिलाड़ी और स्टाफ की मेहनत देखनी चाहिए। आर्थर ने कहा, ''वे (पीसीबी) हर किसी को दोषी ठहराएंगे। चिंता न करें। यह तो सिर्फ दुनिया का दस्तूर है। निश्चित रूप से बाबर आजम, चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक, हमारे कोचों, मैनेजमेंट टीम को निशाना बनाना शुरू करना वाकई नाजायज है।''

ओ बाबर तूने ये क्या किया... सहवाग ने लगाई पाकिस्तान कप्तान की क्लास, पार्थिव बोले- ये बहुत बड़ा ब्लंडर था

आर्थर ने कहा, ''मुझे मालूम है कि लड़कों और कोचिंग ने जबर्दस्त प्रयास किया। खिलाड़ियों का एफर्ट फर्स्ट-क्लास का रहा है। अगर वे देखेंगे कि खिलाड़ियों और स्टाफ ने कितना एफर्ट किया है तो हैरान रह जाएंगे।'' पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 46.4 ओर में 270 रन बनाए। बाबर ने अर्धशतक जमाया। साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में लड़खड़ाने के बाद जीत हासिल की। आर्थर का मानना है कि पाकिस्तान को 300 रन बनाने चाहिए थे। पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। अब उसे अपने सभी तीन मैच जीतने के साथ-साथ दूसरे मुकाबलों के अनुकूल नतीजों की दुआ करनी होगी।

आर्थर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो हम मिलकर परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके। हमने एक ईकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इस पिच पर कम से कम 300 रन बनने चाहिए थे जो हम नहीं बना सके।'' उन्होंने कहा, ''इसके अलावा हम अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके । इस मैच में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन रन कम रह गए । हम परफेक्ट खेल दिखा ही नहीं सके। प्रयासों में कोई कमी नहीं थी लेकिन खिलाड़ी खास तौर पर बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें