Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Final India vs Australia Live Streaming Mohammed Shami Childhood Coach

World Cup 2023: किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए, फाइनल से पहले मोहम्मद शमी के बचपन के कोच ने कही बड़ी बात

India vs Australia World Cup Final: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'मेन इन ब्लू' को किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Nov 2023 08:27 PM
share Share

India vs Australia Final: वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के पास दो दशक पहले का बदला लेने का पूरा मौका है। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हरा दिया था और अब एक बार फिर से फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला होना है। टीम इंडिया की जीत के लिए करोड़ों लोग प्रार्थना कर रहे हैं। एक लाख से भी अधिक दर्शक स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे। इस बीच, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच और स्पिनर कुलदीप यादव के कोच ने भी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया को जीत मिलेगी।  

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'मेन इन ब्लू' को किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। बदरुद्दीन सिद्दीकी ने एएनआई को बताया कि 'मेन इन ब्लू' ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें अपना फॉर्म जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, हम चाहेंगे कि कल फाइनल मैच में वह अच्छा खेले। हम मैच जीतेंगे...ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अच्छी है। हमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए, लेकिन जिस तरह से हमारी टीम प्रदर्शन कर रही है, अगर वे इसी तरह प्रदर्शन करेंगे तो हम जीतेंगे।''

वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने टूर्नामेंट में अपने पूर्व स्टूडेंट के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वह मैच की स्थिति के अनुसार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और रन फ्लो को सीमित कर रहे। उन्होंने कहा, ''हमें पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं कि वे कल अच्छा खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतेंगे...एशिया कप से लेकर यहां तक, कुलदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और वह मैच की स्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं।'' भारत की सफलता में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई है। 10 विश्व कप मैचों में, उन्होंने 24.53 की औसत और 34 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 15 विकेट लिए हैं। 

बुधवार को न्यूजीलैंड पर 70 रनों की जीत के बाद भारत फाइनल में पहुंच गया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार शुरुआत के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक जड़ा, जिससे भारत बड़े लक्ष्य तक पहुंचा। इसके बाद, केएल राहुल भारत को 397/4 के स्कोर तक पहुंचाने के लिए फिनिशिंग टच देने पहुंचे। जब न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा करने में नियंत्रण में दिख रहा था, तब मोहम्मद शमी ने सही समय पर प्रहार करके यह सुनिश्चित किया कि भारत फाइनल में पहुंचे। शमी ने सेमीफाइनल में सात विकेट झटके। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने मामूली लक्ष्य देने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें