Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Dinesh Karthik Makes big prediction Regarding Ravindra Jadeja will this happen against Australia at Chepauk

World Cup 2023: कार्तिक की जडेजा को लेकर ये भविष्यवाणी सच साबित हुई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल

Dinesh Karthik on Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने हैं। दिनेश कार्तिक ने स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर एक भविष्यवाणी की थी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 05:52 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे चेपॉक नाम से भी जाना जाता है। दोनों का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला है। ऑस्टेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बॉलिंग का न्यौता दिया। भारत इस मैच में तीन स्पिनर- रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के साथ उतरा। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने स्पिन ऑलराउंडर जडेजा को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई। कार्तिक ने कहा कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध गेंद से धमाल मचाएंगे और ऐसा ही हुआ।

कार्तिक ने मैच से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चेपॉक की पिच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''यह पिच टर्न लेगी। जडेजा के लिए आज का दिन शानदार रहेगा।'' जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर डाले और महज 28 रन खर्च किए। उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए। कप्तान रोहित ने जडेजा को 20वें ओवर में गेंद थमाई। उन्होंने 28वें ओवर में स्टीव स्मिथ (46) को बोल्ड किया। उन्होंने 30वें ओवर में मार्नस लाबुशेन (27) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया और एलेक्स कैरी (0) को बोल्ड किया। बता दें कि  चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। वह डेंगू से जूझ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन पुरी तरह रिकवर नहीं हो पाए, जिसकी चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। गिल की जगह ईशान किशन को मौका मिला है। ईशान और रोहित ओपनिंग करेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें