Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़world cup 2023: aaron finch said that no one will be able to break virat kohlis record of odi centuries

एरोन फिंच ने ‘किंग कोहली’ के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा– कोई नहीं तोड़ पाएगा विराट के शतकों का रिकॉर्ड अगर वे..

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के वनडे शतकों पर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि विराट के वनडे शतकों का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Nov 2023 03:02 PM
share Share
Follow Us on

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास है। 5 नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन भी है और इस दिन वह एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि अगर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ता है तो दूसरे बल्लेबाजों के लिए कोहली से आगे निकलना बहुत कठिन काम होगा। बता दें कि विराट कोहली इस महान रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक कदम पीछे हैं।

कोई नहीं तोड़ पाएगा विराट का रिकॉर्ड
एरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, “आज होगा या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता लेकिन जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं और उनके करियर का आकलन करते हैं तो मेरी राय में वह इस प्रारूप के अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।” फिंच ने यह भी कहा कि, “अगर भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ देता है तो कोहली का रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहने की संभावना है। 49 या 50 इसके बाद कोई इसे नहीं तोड़ पाएगा। मुझे पूरा यकीन है कि एक बार जब विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो कोई इसे नहीं तोड़ पाएगा।” 

रिकॉर्ड शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं विराट 
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली ने 7 मैचों में 88.40 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने एक शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट इस दौरान 89.47 रहा। विराट कोहली के पास मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने का मौका था लेकिन वह 88 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 48 शतक लगा चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें