Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़world cup 2019 india vs pakistan sourav ganguly clarifies stand on sachin tendulkar comment

WC2019, INDvsPAK:  तेंदुलकर को लेकर अपने बयान पर गांगुली ने दी ये सफाई 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच न खेल कर दो प्वाइंट गंवा देने पर अपनी राय रखी थी। गांगुली ने कहा था कि आगामी वर्ल्ड कप (ICC World Cup...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 25 Feb 2019 11:29 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच न खेल कर दो प्वाइंट गंवा देने पर अपनी राय रखी थी। गांगुली ने कहा था कि आगामी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में उन्हें दो अंक नहीं, बल्कि खिताब चाहिए। उन्होंने कहा था, “यह 10 टीमों का वर्ल्ड कप है और प्रत्येक टीम को हर दूसरी टीम के खिलाफ मैच खेलना है। यदि भारत वर्ल्ड कप में एक मैच नहीं भी खेलता है, तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा।”  गांगुली के इस बयान को सचिन तेंदुलकर के खिलाफ बताया जा रहा था। ऐसे में अब सौरव गांगुली ने इस पर सफाई दी है। 

सौरव गांगुली ने कहा है कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उनके इस बयान को गलत अर्थों में नहीं लिया जाना चाहिए। गांगुली ने रविवार को इस पर एक ट्वीट किया है। 

WC 2019, INDvsPAK: पाकिस्तान के साथ खेलने पर सचिन के बयान पर गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

ट्वीट करते हुए सौरव गांगुली ने लिखा है- जब मैंने कहा कि मैं वर्ल्ड कप चाहता हूं तो इस बयान का सचिन तेंदुलकर की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं था। ना ही मेरा बयान उनके खिलाफ था। पिछले 25 सालों से मेरे दोस्त हैं और आज भी मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। 

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 24, 2019

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार की मांग भी तेजी से उठ रही है। बहुत से दिग्गज क्रिकेटर भी भारत और पाकिस्तान के मैच के खिलाफ हैं। हालांकि, कुछ क्रिकेटरों का कहना है कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर जवाब देना चाहिए। 

सचिन तेंदुलकर ने कहा था, भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को मात दी है। समय आ गया है जब हम उन्हें एक बार फिर हराएं। निजी रूप से मैच न खेलकर दो अंक गंवाना पाकिस्तान की ही मदद करना होगा।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें