Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Championship of Legends 2024 India Champions vs Pakistan Champions live score IND vs PAK t20 match 13 july hindi commentary Northampton

India vs Pakistan Final Highlights : भारत बना चैंपियन, पाकिस्तान को WCL के फाइनल में 5 विकेट से हराया

भारत ने शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान को आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 5 विकेट से हराया। भारत ने टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 07:22 PM
share Share

India Champions vs Pakistan Champions Final Highlights : भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से अंबाती रायुडू ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। उथप्पा और अंबाती के बीच पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी हुई। सुरेश रैना सिर्फ 4 रन ही बना सके। आमिर यामिन ने एक ही ओवर में दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंबाती रायुडू ने 30 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाए। गुरकीरत सिंह ने 33 गेंद में 34 रन की पारी खेली। इसके बाद युसूफ पठान ने 16 गेंद में 30 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया। कप्तान युवराज सिंह ने 22 गेंद में 15 रन बनाए। इरफान पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से आमिर ने दो विकेट, अजमल, रियाज और शोएब को 1-1 विकेट मिला। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटके। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शरजील खान 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौटे। मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन बनाए। कामरान अकमल 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान यूनिस खान 11 गेंद में सात रन ही बना सके।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया था। इससे पहले भी जारी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत हुई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को 68 रनों से हराया था। भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में तीन मुकाबले गंवाए हैं और चार में जीत दर्ज की। वहीं दूसरी पाकिस्तान की टीम ने 7 में से पांच मुकाबले जीते। 

India Champions vs Pakistan Champions live score

Pakistan Champions live scroe -156/6 (20)

India Champions live score - 159/5 (19.1)

12:44 AM IND vs PAK Live Score : भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया है। 

12:40 AM IND vs PAK Live Score : भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 रन चाहिए। युवराज और इरफान पठान क्रीज पर मौजूद हैं। 

12:32 AM IND vs PAK Live Score : भारत ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। युवराज सिंह काफी धीमी पारी खेल रहे हैं। युवराज ने 20 गेंद में 12 रन बनाए हैं। पठान 14 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

12:11 AM IND vs PAK Live Score : गुरकीरत 33 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मलिक ने उन्हें आउट किया।

 12:05 AM IND vs PAK Live Score : भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। युवराज एक और गुरकीरत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

11:55 PM IND vs PAK Live Score : भारत का तीसरा विकेट गिर गया है। अंबाती 30 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अजमल ने उन्हें आउट किया।

11:48 PM IND vs PAK Live Score : भारत ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। अंबाती और गुरकीरत के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। अंबाती 43 और गुरकीरत 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

11:33 PM IND vs PAK Live Score : पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत ने 6 ओवर में दो विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। अंबाती 25 और गुरकीरत 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

11:16 PM IND vs PAK Live Score : भारत ने तीसरे ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं। रॉबिन उथप्पा 10 और सुरेश रैना 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आमिर यामिन ने उन्हें आउट किया।

10:58 PM IND vs PAK Live Score : 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अंबाती और उथप्पा क्रीज पर उतर चुके हैं। 

10:42 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ फाइनल में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।

10:34 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। तनवीर 8 और शाहिद अफरीदी तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:28 PM IND vs PAK Live Score : शोएब मलिक 36 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अनुरीत सिंह ने उन्हें आउट किया। बाउंड्री पर अंबाती रायडु ने उनका शानदार कैच लपका।

10:10 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। शोएब मलिक 25 और मिस्बाह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9:57 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान भी आउट हो गए हैं। यूनिस 11 गेंद में सात रन ही बना सके 

9:44 PM IND vs PAK Live Score : कामरान अकमल 19 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। पवन नेगी ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

9:26 PM IND vs PAK Live Score : विनय कुमार ने मकसूद को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है। शोएब 12 गेंद में 21 रन ही बना सके।

9:12 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज शरजील 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

9:07 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल और शरजील क्रीज पर पारी की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हैं। राहुल शुक्ला भारत की ओर से पहला ओवर करेंगे।

9:01 PM IND vs PAK Live Score :दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत चैंपियंस (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह

पाकिस्तान चैंपियंस (प्लेइंग इलेवन): कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान

8:32 PM IND vs PAK Live Score : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

7:40 PM IND vs PAK Live Score : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इयान बेल के नाम है। भारत के रॉबिन उथप्पा 215 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के सरजील खान 209 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 

6:50 PM IND vs PAK Live Score : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शोएब मलिक और युसूफ पठान ने सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाई है। 

6:35 PM IND vs PAK Live Score : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल खेला जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

टीमें:
भारत चैंपियंस टीम: रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा

पाकिस्तान चैंपियंस टीम: कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख