महिला T20 वर्ल्ड कपः पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका, स्मृति मंधाना हो सकती हैं बाहर
भारत को महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते स्मृति मंधाना इस मैच से बाहर हो सकती हैं।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना का खेलना तय नहीं है। प्रैक्टिस मैच के दौरान मंधाना की अंगुली में चोट लग गई थी और वह अभी तक इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। भारत को महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच रविवार को खेला जाना है।
मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी। अभी कह नहीं सकते कि वह वर्ल्ड कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थीं और तीन गेंद ही खेल सकीं। वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकी थीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जाएंगीं। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।